Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जिकल स्‍ट्राइक से बौखलाए पाक ने JK के अखनूर में फिर तोड़ा सीजफायर

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 09:39 AM (IST)

    पाकिस्‍तान ने जम्‍मू कश्‍मीर के अखनूर सेक्‍टर में सीजफायर उल्‍लंघन किया है। सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद बौखलाए पाक की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।

    नई दिल्ली (एएनआई)पाकिस्तान ने एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की है। इस गोलीबारी का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। वहीं पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर किसी तरह की कार्रवाई की आशंका को देखते हुए आंतरिक सुरक्षा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वहीं किसी भी तरह से यदि पाकिस्तान ने कार्रवाई की तो उसके पांच मिनट के अंदर ही धूल भी चटा दी जाएगी। इसके लिए पांच फाइटर जेट को हर वक्त के लिए ऑपरेशनल मोड पर रखा गया है। तीनों सेनाओं को ऑपरेशन रेडिनेस पर रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक से लगी पूरी सीमा पर बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है। बीएसएफ समेत सेना के सभी जवानों की छुट्टियों को भी रद कर दिया गया है। पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर की सीमा से सटे गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अटारी सीमा पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट को आम दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया। वहीं सीमा से सटे अस्पातालों में डाक्टरों और नर्सों की छुट्टियों को भी रद कर दिया गया है।

    पंजाब समेत जम्मू कश्मीर में सीमा से सटे गांव कराए गए खाली, देखें तस्वीरें

    पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने की तैयारियों में गृह मंत्रालय के अधिकारी पूरे दिन जुटे रहे। रोजाना कवर करने वाले पत्रकारों को भी गृह मंत्रालय में जाने की इजाजत नहीं दी गई। पाक सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है। बीएसएफ के जवानों की सभी छुट्टियां रद कर दी गई हैं। आपरेशन से जुड़े इसके जवानों और अधिकारियों को सीमा पर संवेदनशील स्थानों पर तैनात करने का आदेश दिया गया है। बीएसएफ पर गुजरात से लेकर जम्मू एवं कश्मीर तक की पाक से सटी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

    पढ़ेंः भारतीय जवान भटक कर एलओसी के पार पहुंचा, पाक को दी जानकारी

    गुजरात और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सामान्य प्रशासन को भी सतर्क किया गया है। लेकिन सबसे अधिक सावधानी पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में बरती जा रही है। यहां प्रशासन को सीमा से सटे सात किलोमीटर तक के इलाके के निवासियों को सुरक्षित इलाके में पहुंचाने का आदेश दिया गया है। बीएसएफ इस काम में स्थानीय प्रशासन की मदद करेगा।

    तस्वीरें: पूरे देश की एक आवाज, आतंकियों के खिलाफ ऐसे ही होती रहे कार्रवाई

    साथ ही 10 किलोमीटर अंदर तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने खुद पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह से बादल से बात कर सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से एहतियाती कदम उठाने को कहा। पंजाब में अटारी सीमा पर बीटिंग रिट्रीट अभी जारी है, लेकिन इसे आम दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है।

    सभी खुफिया एजेंसियों को सतर्क किया गया है। पाकिस्तान की तैयारियों को लेकर छोटी-छोटी खुफिया रिपोर्ट को गंभीरता से लिया जा रहा है और अन्य खुफिया सूत्रों से इसकी तस्दीक कराई जा रही है। खुफिया सूचनाओं को साझा करने के लिए बने मैक (मल्टी एजेंसी सेंटर) को 24 घंटे सक्रिय कर दिया गया है और सभी खुफिया जानकारियां संबंधित एजेंसियों को भेजी जा रही हैं।

    पढ़ेंः भारत ने लिया बदला, पीओके में घुसकर 7 आतंकी कैंप तबाह, 40 को किया ढेर