Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मनाक, यहां मां-बाप ही करते है बेटी के जिस्म का सौदा

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2016 07:23 PM (IST)

    एक ओर देश में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, वहीं कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां उनके लिए जीवन नर्क बना है।

    नई दुनिया, मंदसौर। जहां एक ओर देश में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, वहीं कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां उनके लिए जीवन नर्क बना हुआ है। मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच और रतलाम इलाकों में बांछड़ा समुदाय में जिस्मफरोशी को मान्यता मिली हुई है। यहां मां-बाप और परिवार के सदस्य ही बेटी के जिस्म का सौदा करते हैं। समुदाय की लड़कियां 200 वर्ष से इस घिनौने धंधे से अपने परिवार का पेट पाल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांछड़ा समुदाय के गांव यह जिस्मफरोशी का धंधा किया जाता है। जानकारी के अनुसार यहां करीब 70 गांव ऐसे हैं जिसमें 200 से ज्यादा जिस्मफरोशी की मंड़ियां चलती हैं। मां-बाप को लड़कियों के इस काम से कोई एतराज नहीं होता, क्योंकि उनका परिवार ही इस घिनौने काम पर चलता है।

    जैसे ही शाम होती है ये लोग सड़क किनारे बैठकर लड़कियों का सौदा करने के लिए इंतजार करने लगते हैं। परिवार के मुखिया मां-बाप ही ग्राहक खोजते हैं। जानकारी के मुताबिक बांछड़ा समुदाय के ज्यादातर लड़के कुंआरे ही रह जाते हैं, जिसकी वजह है लड़की से शादी करने के लिए 15 लाख रुपए का दहेज।

    पढ़ेंः इस खूबसूरत युवती का आकर्षक फिगर दुनिया में है सबसे परफेक्ट