शरीफ के विरोध में शहीद हेमराज की पत्नी करेंगी भूख हड़ताल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने से शहीद हेमराज के परिजन और ग्रामीण आगबबूला हैं। शहीद की पत्नी ने मांग की है कि पाक सैनिकों के इस कृत्य के लिए नवाज शरीफ माफी मांगें अन्यथा वे भूख हड़ताल पर बैठेंगी। रविवार को ग्रामीणों ने पाक प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और दौरा रद करने की मांग की।
मथुरा, जागरण संवाददाता। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने से शहीद हेमराज के परिजन और ग्रामीण आगबबूला हैं। शहीद की पत्नी ने मांग की है कि पाक सैनिकों के इस कृत्य के लिए नवाज शरीफ माफी मांगें अन्यथा वे भूख हड़ताल पर बैठेंगी। रविवार को ग्रामीणों ने पाक प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और दौरा रद करने की मांग की। जबकि हेमराज के परिजनों का कहना है कि भाजपा सरकार से भारतीय सैनिकों के साथ हुई क्रूरता का मुंहतोड़ जवाब देने की उम्मीद थी। लेकिन अब उसके कदम से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
शहीद लांसनायक हेमराज की पत्नी धर्मवती ने नवाज शरीफ को निमंत्रण दिए जाने की निंदा करते हुए कहा कि शरीफ उनके पति का सिर लाएं अथवा पाक सैनिकों के इस कृत्य की निंदा करें। उन्होंने देश में शरीफ की मौजूदगी के खिलाफ कल से भूख हड़ताल करने की योजना बनाई है। कहा, 'मैं 26 मई से भूख हड़ताल करूंगी और यह तब तक जारी रहेगा जब तक शरीफ भारत में रहेंगे।' पिछले साल आठ जनवरी को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिक हेमराज की हत्या कर उनका सिर काट ले गए थे। शहीद हेमराज के भाई पूरन सिंह ने कहा कि सैनिकों के सिर काटने वाले देश के प्रधानमंत्री को भारत में दावत देकर आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं? यह हमारे साथ विश्वासघात है। हमने तो उम्मीद लगाई थी कि पाक को उसकी हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा, हमें इंसाफ मिलेगा। हमने यही सोचकर भाजपा को वोट दिया था, लेकिन हम ठगे गए। शहीद के ताऊ हरेकिशन ने कहा कि भारत सरकार का अजीब रवैया है। जिसने सैनिकों के सिर काटे, उसी देश के पीएम की आवभगत की जा रही है, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। शरीफ को काले झंडे दिखाने के लिए ग्रामीण सोमवार सुबह रवाना होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।