Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलेन तूफान से आंध्र में तबाही, सात की मौत

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Nov 2013 08:49 PM (IST)

    चक्रवाती तूफान हेलेन ने शुक्रवार दोपहर दो बजे आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में दस्तक दी। राज्य के तटीय जिलों कृष्णा, गुंटूर, विशाखापत्तनम और पूर्वी व प ...और पढ़ें

    Hero Image

    हैदराबाद। चक्रवाती तूफान हेलेन ने शुक्रवार दोपहर दो बजे आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में दस्तक दी। राज्य के तटीय जिलों कृष्णा, गुंटूर, विशाखापत्तनम और पूर्वी व पश्चिमी गोदावरी में 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। कई जगह पेड़ उखड़ने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। प्रभावित इलाकों में संचार और विद्युत आपूर्ति ठप है। तूफान की चपेट में आकर सात लोगों के मारे जाने की खबर है। तूफान से धान, नारियल और केले की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने एक बैठक कर हालात की समीक्षा की और राज्य के अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर सेना, नौसेना और वायुसेना से मदद लेने का निर्देश दिया। विशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र के मुताबिक हेलेन कृष्णा जिले के मछलीपत्तनम के समीप तट से टकराया। तूफान को देखते हुए निचले इलाकों से 17 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। कृष्णा जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। प्रशासन आवश्यक सेवाओं को बहाल करने में जुटा है। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की टीमें भी राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। आपदा प्रबंधन आयुक्त सी पार्थसारथी के मुताबिक तूफान प्रभावित इलाकों के लोगों के लिए 66 राहत शिविर खोले गए हैं।

    चक्रवाती तूफान 'फेलिन' से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। तटीय जिलों में अगले 36 घंटों तक बारिश होने की आशंका जताई गई है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर