Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे हजारे

    By Edited By:
    Updated: Thu, 26 Dec 2013 07:08 PM (IST)

    रालेगण सिद्धी। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गुरुवार को कहा कि वह स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली नहीं जा सकेंगे। आम आदमी पार्टी [आप] के नेता केजरीवाल शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी रामलीला मैदान में हजारे ने वर्ष 2011 में जनलोकपाल के लिए 12 दिन का उपवास रखा था। उस समय केजरीवाल उनके करीबी सहयोगी हुआ करते थे।

    Hero Image

    रालेगण सिद्धी। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गुरुवार को कहा कि वह स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली नहीं जा सकेंगे। आम आदमी पार्टी [आप] के नेता केजरीवाल शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी रामलीला मैदान में हजारे ने वर्ष 2011 में जनलोकपाल के लिए 12 दिन का उपवास रखा था। उस समय केजरीवाल उनके करीबी सहयोगी हुआ करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने के सवाल पर हजारे ने कहा, 'मैं अभी कुछ नहीं कह सकता। मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। केजरीवाल ने इससे पहले कहा था कि हजारे उनके गुरु हैं और वह व्यक्तिगत रूप से उन्हें फोन करके शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा था, 'निमंत्रण पत्र सरकार की तरफ से भेजे जाएंगे। मैंने हजारे, किरण बेदी और जस्टिस संतोष हेगड़े को विशेष रूप से आमंत्रित करने को कहा है।' गांधीवादी कार्यकर्ता ने दो दिन पहले ही कहा था कि उन्हें अभी तक शपथ ग्रहण समारोह का कोई निमंत्रण नहीं मिला है। अगर निमंत्रण मिला तब भी वह स्वास्थ्य कारणों से नहीं जा पाएंगे। हजारे ने केजरीवाल के दिल्ली में सरकार बनाने के फैसले पर कुछ भी कहने से पहले ही इन्कार कर दिया था। उन्होंने कहा था, 'केजरीवाल जब लोकायुक्त के मुद्दे पर काम करेंगे, तब ही मैं अपने विचार सामने रखूंगा।' राजनीतिक पार्टी बनाने के मुद्दे पर हजारे और केजरीवाल अलग हो गए थे।

    इससे पहले, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने 'गुरु' अन्ना हजारे को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शनिवार को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करेंगे।

    पढ़ें: दिग्गी के निशाने पर आए केजरीवाल, मोदी से की तुलना

    केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अन्ना मेरे गुरु हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए फोन पर उनसे बात करूंगा। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर हजारे ने अपने गांव रालेगण सिद्धि में कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर