Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाफिज सईद के बेटे ने पढ़ाया था जेहाद का पाठ

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2015 10:11 PM (IST)

    मुंबई पर हमला करने वाले लश्कर के आतंकी अजमल कसाब के बाद जिंदा पकड़े गए नावेद ने नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) के समक्ष पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

    मुख्य संवाददाता, जम्मू। मुंबई पर हमला करने वाले लश्कर के आतंकी अजमल कसाब के बाद जिंदा पकड़े गए नावेद ने नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) के समक्ष पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

    नावेद का कबूलनामा

    पूछताछ के दौरान नावेद ने बताया कि उसे उत्तरी कश्मीर के साथ लगते गुलाम कश्मीर में मुजफ्फराबाद के कंडी हबीबउल्ला इलाके में 21 दिन की ट्रेनिंग दी गई थी,

    जिसमें स्वचालित हथियारों को चलाने व बारूदी सुरंग बिछाने का प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर व मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद के बेटे तल्ला हाफिज सईद ने उसे जेहाद का पाठ पढ़ाया था, जिसमें उसने नावेद को कश्मीर में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के बारे में बताया और कहा कि वहां मुसलमान सुरक्षित नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुपवाड़ा से घुसे थे भारत में

    ट्रेनिंग के बाद वह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके से भारतीय क्षेत्र में घुसा। कश्मीर के टंगधार के साधना पास से वह भारतीय क्षेत्र में पहुंचा, जहां उसकी मुलाकात बताए गए लश्कर के एक कमांडर से हुई। मंगलवार को वह और उसके साथी मोमिन ऊधमपुर पहुंचे और एक रात चिरड़ी में एक मस्जिद में गुजारी।

    छह आतंकी घुसे थे भारत में

    नावेद ने यह खुलासा भी किया कि कुपवाड़ा से छह आतंकियों के ग्रुप ने घुसपैठ की है और हर ग्रुप में दो से तीन आतंकी शामिल हैं।

    एनआइए ले गई श्रीनगर

    एनआइए की टीम उसे पूछताछ के लिए विशेष फ्लाइट से श्रीनगर ले गई, जिसमंे उससे मिले सुरागों को पुख्ता करने के लिए उन स्थानों पर ले जाया जाएगा जिसका खुलासा उसने पूछताछ में किया है।

    एनआइए ने की चार घंटे पूछताछ

    इससे पूर्व सुबह दिल्ली से विशेष फ्लाइट से एनआइए की टीम जम्मू पहंुची। आइजी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एनआइए के अधिकारियों ने नावेद से करीब चार घंटों तक पूछताछ की। पुलिस ने नावेद को पांच दिन की रिमांड पर लिया है और ऐसा अनुमान है कि राज्य पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप भी अपने तौर पर पूछताछ करेगा।