Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन ब्लू स्टार के हीरो के लिए गुरुद्वारे का प्रार्थना से इन्कार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 21 Jan 2013 07:21 PM (IST)

    चंडीगढ़। हरियाणा में पंचकूला स्थित एक गुरुद्वारा ने लेफ्टिनेंट जनरल आरएस दयाल की पुण्यतिथि पर विशेष प्रार्थना करने से इसलिए इन्कार कर दिया क्योंकि वे ऑपरेशन ब्लू स्टार में शामिल थे। 1

    चंडीगढ़। हरियाणा में पंचकूला स्थित एक गुरुद्वारा ने लेफ्टिनेंट जनरल आरएस दयाल की पुण्यतिथि पर विशेष प्रार्थना करने से इसलिए इन्कार कर दिया क्योंकि वे ऑपरेशन ब्लू स्टार में शामिल थे। 1965 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध के हीरो रहे लेफ्टिनेंट जनरल दयाल ने 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार में हिस्सा लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर 7 स्थित सिंह साहेब गुरुद्वारे में लेफ्टिनेंट जनरल आरएस दयाल की पहली पुण्यतिथि पर विशेष प्रार्थना से इन्कार किए जाने पर उनकी पत्नी बरिंदर कौर दयाल ने हैरानी जताई है। वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी [एसजीपीसी] ने गुरुद्वारा साहिब के फैसले का समर्थन किया हैं। एसजीपीसी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने गुरुद्वारा प्रबंधन की तारीफ की है।

    ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल आरएस दयाल पश्चिमी कमान के प्रमुख थे और वे दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के पद से रिटायर हुए थे। इस बारे में गुरुद्वारा के अधिकारियों का कहना है कि लेफ्टिनेंट जनरल दयाल ने 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार में हिस्सा लिया था। गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट जनरल आरएस दयाल देश के दूसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार महावीर चक्र से सम्मानित हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर