Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनधन योजना के तहत दस करोड़ खाते खोलने का लक्ष्‍य

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Nov 2014 03:42 PM (IST)

    प्रधानमंत्री जनधन योजना की सफलता को देखते हुए अब सरकार ने इसके 26 जनवरी तक दस करोड़ लोगों के खाते खोलने का लक्ष्‍य रखा है। इस योजना के तहत अभी तक सात करोड़ से अधिक खाते खोल जा चुके हैं। एक अधिकारी के मुताबिक सरकार का लक्ष्‍य है कि हर

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जनधन योजना की सफलता को देखते हुए अब सरकार ने इसके 26 जनवरी तक दस करोड़ लोगों के खाते खोलने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत अभी तक सात करोड़ से अधिक खाते खोल जा चुके हैं। एक अधिकारी के मुताबिक सरकार का लक्ष्य है कि हर घर से कम से कम एक व्यक्ित का खाता खुलवाए। कल ही इस योजना के अधिकारियों के साथ वित्त मंत्री ने बैठक कर कहा था कि खाताधारकों को बैंक अकाउंट के साथ आधार नंबर भी दिया जाए ताकि सब्सिडी को सीधे ट्रांसफर किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके मुताबिक प्रधामंत्री जनधन योजना के तहत 18 नवंबर तक 7.64 खाते खोले जा चुके हैं। इसमें पब्लिक सेक्टर बैंकों में करीब 6.15 करोड़ खाते खोले गए। रिजनल रूरल बैंक ने इस दौरान 1.28 करोड़ खाते खोले और निजी बैंकों में करीब बीस लाख अकाउंट इस योजना के तहत खोले गए। वित्त मंत्री ने निजी बैंकों से इस योजना में बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभाने की भी अपील की है।

    उनके मुताबिक इस योजना के तहत 18 नवंबर तक खोले गए खातों में 5.74 करोड़ अकांउट जीरो बैलेंस पर खोले गए हैं। उन्होंने बैंकों से इस योजना के तहत खोले गए खातों के खाताधारकों को रुपे का कार्ड जल्द जारी करने के भी निर्देश दिए हैं।

    पढ़ें: सरकार की सबसे सफल योजना बनी जनधन

    जनधन योजना में बैंक नहीं कर सकेंगे हेराफेरी

    comedy show banner
    comedy show banner