Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मराठवाड़ा में सूखे को लेकर कांग्रेस ने सरकार के इंतजामों को पूरी तरह नकारा

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2016 04:13 PM (IST)

    महाराष्ट्र कांग्रेस ने इस मामले में सरकार के इंतजामों को पूरी तरह नकार दिया है। कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि सरकार इन इलाकों में पानी पहुंचाने के काम में पूरी तरह नाकाम रही है।

    नई दिल्ली। मुंबई. महाराष्ट्र के लातूर में पानी की कमी के कारण सेक्शन 144 लागू की गई है। यहां पानी को लेकर दंगा भड़कने का डर है। लातूर उन जिलों में शामिल है, जहां सूखे का असर सबसे ज्यादा है। जिला कलेक्टर पांडुरंग पोल ने 6 इलाकों में धारा 144 लगा दी है। इसके साथ ही इन इलाकों में 20 वाटर टैंकर फिलिंग सेंटर की पहचान की गई है जहां हिंसा भड़क सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र कांग्रेस ने इस मामले में सरकार के इंतजामों को पूरी तरह नकार दिया है। कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि सरकार इन इलाकों में पानी पहुंचाने के काम में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा के कई इलाकों खासकर लातूर, ओसमानाबाद और बीड़ में हालत बहुत खराब हैं।

    पढ़ें- पानी को लेकर लातूर में धारा 144, प्रशासन सतर्क