Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काला धन घोषित करने के लिए मिलेंगे छह महीने: वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार काले धन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर सरकार को जोर होगा। साथ ही कर नीति में बदलाव

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Sat, 28 Feb 2015 05:36 PM (IST)

    नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार काले धन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विदेश में जमा भारतीयों की काला धन को लाने के लिए कड़ा कानून बनाया जा रहा है। इस कानून में काले धन को स्वैच्छिक रूप से घोषित करने के लिए 6 महीने की मोहलत देने का प्रावधान किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर सरकार को जोर होगा। साथ ही कर नीति में बदलाव किया जाएगा। फिलहाल जो कर नीति है वह दुनिया के स्तर पर ज्यादा है, लेकिन वास्तविक कर वसूली बहुत कम हो पाती है। इसलिए सरकार ऐसे उपाय लागू करेगी जिससे कर संग्रह बढ़े और कर की दरों में कटौती होगी।

    सरकार जीएसटी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इसके लिए संविधान संशोधन की जरुरत पड़ेगी। सरकार इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए जल्द ही संविधान संशोधन लाएगी। वित्त मंत्री के मुताबिक जीएसटी लागू होने से वस्तु और सेवाओं की लागत में कमी आएगी, इससे बाजार को फायदा होगा।

    वित्त मंत्री ने कहा कि कारपोरेट दर 30 फीसदी है जो ज्यादा है। साथ ही सरकार केवल 23 फीसदी कर ही वसूल कर पाती है। दूसरी तरफ कारपोरेट सेक्टर को प्रोत्साहन के लिए अत्यधिक कर छूट दी जा रही है। इसलिए सरकार का लक्ष्य है अगले चार वर्षों में कारपोरेट करों की दर को 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी कर दी जाए। जबकि उनको जो करों में छूट और प्रोत्साहन दिया जा रहा है, उसे युक्तिसंगत बनाया जाएगा। अगर सरकार कारपोरेट सेक्टर को दिए जा रहे छूट में कोई कटौती करेगी तो उन्हें इस बारे में अग्रिम जानकारी दी जाएगी।

    इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का एक प्रमुख लक्ष्य स्वच्छ भारत कार्यक्रम से लोगों का जीवन स्तर सुधारने पर है।

    पढेः बजट LIVE: मध्यवर्ग को झटका, आयकर छूट में कोई बदलाव नहीं