Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल ने भाजपा-पीडीपी को भेजा न्योता

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2016 08:04 AM (IST)

    दिल्ली में मोदी-महबूबा मुलाकात के बाद पीडीपी और भाजपा में गतिरोध खत्म होने की उम्मीद के बीच राज्यपाल एनएन वोहरा ने दोनों दलों को सरकार बनाने के मुद्दे पर अपना पक्ष रखने के लिए 25 मार्च को राजभवन बुलाया है।

    Hero Image

    श्रीनगर। दिल्ली में मोदी-महबूबा मुलाकात के बाद पीडीपी और भाजपा में गतिरोध खत्म होने की उम्मीद के बीच राज्यपाल एनएन वोहरा ने दोनों दलों को सरकार बनाने के मुद्दे पर अपना पक्ष रखने के लिए 25 मार्च को राजभवन बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को अलग-अलग फैक्स संदेश भेजकर आठ अप्रैल से पहले सरकार के गठन के मुद्दे पर अपना अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। दोनों दलों के नेताओं को राज्यपाल ने मुलाकात के लिए अलग-अलग समय दिया है।

    इस मुलाकात के बाद ही तय होगा कि भाजपा-पीडीपी सरकार किस दिन दोबारा सत्तासीन होगी। भाजपा प्रदेश प्रमुख सत शर्मा ने राज्यपाल के संदेश की पुष्टि करते हुए कहा कि हम अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। उसके बाद ही हम अपना अंतिम फैसला लेंगे और उससे राज्यपाल को अवगत कराएंगे। वहीं पीडीपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षामंत्री नईम अख्तर ने कहा कि हमें भी राज्यपाल का संदेश प्राप्त हो गया है। शुक्रवार को पार्टी प्रमुख महबूबा उनसे जम्मू में मिलने जाएंगी, लेकिन उससे पहले श्रीनगर में विधायक दल की बैठक होगी और उसमें लिए गए फैसले से वह राज्यपाल को अवगत कराते हुए सरकार बनाने पर अपना पक्ष रखेंगी।

    पीडीपी-भाजपा ने महीनों गंवाए : कांग्रेस