Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रम निरीक्षण के नियम सरल करेगी सरकार

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2016 08:23 PM (IST)

    केंद्र सरकार देश में श्रम निरीक्षण से जुड़ी प्रक्रिया को आसान बनाने में जुटी है। इसी के तहत सरकार यूनिटों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और निरीक्षणों की सूचना देने के लिए एक यूनिफाइड पोर्टल बनाएगी।

    Hero Image

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश में श्रम निरीक्षण से जुड़ी प्रक्रिया को आसान बनाने में जुटी है। इसी के तहत सरकार यूनिटों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और निरीक्षणों की सूचना देने के लिए एक यूनिफाइड पोर्टल बनाएगी। श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दत्तात्रेय ने कहा कि कारोबारी नियमों को आसान बनाने और श्रम निरीक्षणों में पारदर्शिता व जवाबदेही लाने के मकसद से श्रम मंत्रालय निरीक्षण स्कीम में संशोधन करने जा रहा है। इसके अलावा एक एकीकृत पोर्टल बनाया जाएगा।

    इसके जरिये यूनिटों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही निरीक्षणों की रिपोर्टिंग, सालाना रिटर्न दाखिल करने और शिकायतों के निपटारे की भी व्यवस्था होगी। एक वेबिनार सेंटर भी बनेगा। इसके जरिये हितधारकों को सुरक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी ट्रेनिंग और जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

    मंत्रालय भवन एवं अन्य निर्माण मजदूर कानून और भवन एवं अन्य निर्माण मजदूर कल्याण उपकर कानून को कारगर ढंग से लागू करने के लिए तौर-तरीकों को अंतिम रूप दे रहा है। कारखाना (संशोधन) बिल भी संसद में मंजूरी के लिए लंबित है। सरकार के मेक इन इंडिया अभियान को लेकर श्रम मंत्री ने कहा कि इस पहल का मकसद नौकरियां पैदा करना, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और देश को आत्मनिर्भर बनाना है।

    यह भी पढ़ेंः पनामा पेपर्स लीक मामले में मेरे नाम का गलत इस्तेमालः अमिताभ

    यह भी पढ़ेंः स्टैंप अप इंडिया मे बोले पीएम- 'वोट नहीं आपसे शिक्षा की भीख मांगने आया हूं'