Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुब्रमण्यम मामले पर कांग्रेस आक्रामक

    By Edited By:
    Updated: Wed, 02 Jul 2014 11:25 PM (IST)

    वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम विवाद को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला किया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले को लेकर भाजपा पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया। सिंघवी ने कहा कि सुब्रमण्यम को लेकर सरकार की सोच स्वतंत्र न्यायपालिका पर आघात भी है। इस मामले पर कानून

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम विवाद को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला किया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले को लेकर भाजपा पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया। सिंघवी ने कहा कि सुब्रमण्यम को लेकर सरकार की सोच स्वतंत्र न्यायपालिका पर आघात भी है। इस मामले पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि भारत सरकार न्यायिक व्यवस्था और सुप्रीम कोर्ट की स्वतंत्रता का सम्मान करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुब्रमण्यम मामले को लोकतंत्र के लिए दुखद बताते हुए सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को अपनी अनुशंसा पर अमल करते हुए सरकार के रवैये के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। गौरतलब है कि सरकार के रुख को देखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनने की अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। सिंघवी ने कहा कि सुब्रमण्यम को गुजरात में हुए फर्जी मुठभेड़ मामले में कड़े रुख की कीमत चुकानी पड़ी है। हालांकि, सिंघवी ने कहा कि सुब्रमण्यम ने अपना नाम वापस लेने में जल्दबाजी कर केंद्र सरकार को शर्मिदगी से बचने में मदद की। उन्होंने इस मामले में सीबीआइ और आइबी के दुरुपयोग की बात भी कही। मामले पर सरकार के रवैये को बेहद गंभीर और लोकतंत्र पर आघात बाताते हुए सिंघवी ने कहा कि यह कोशिश न सिर्फ व्यवस्था पर चोट है, बल्कि सरकार अब न्यायाधीशों की नियुक्तियों पर भी कब्जा करना चाहती है।

    पढ़े: मुख्य न्यायाधीश ने सरकार को चेताया

    जजों की नियुक्ति होगी पहली प्राथमिकता: जस्टिस लोढ़ा