बिहार के दो छात्रों ने स्वच्छता पर निबंध लिख लहराया परचम
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों को करेंगे सम्मानित
पटना (राज्य ब्यूरो)। बिहार के दो मेधावी विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्वच्छ भारत निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। विकास प्रसाद ने जूनियर श्रेणी में बाजी मारी तो चंद्रकाता नैना ने सीनियर श्रेणी में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों को दो अक्टूबर को गांधी जयंती और स्वच्छता दिवस समारोह के मौके पर दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित करेंगे।
केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के आग्रह पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने देशभर के स्कूलों में स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की थी। एक से 15 सितंबर के बीच हुई प्रतियोगिता में देशभर के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो श्रेणी में हुई। छात्रों के लिखे निबंध स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए। राष्ट्रीय चयन समिति ने देशभर के बच्चों के लिखे निबंध की जांच करने के बाद जूनियर श्रेणी में इंदिरा आवास मध्य विद्यालय बिलौटी, आरा के कक्षा आठ के छात्र विकास प्रसाद और मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर, सहरसा की कक्षा नौ की छात्रा चंद्रकांता नैना को विजेता घोषित किया।
जूनियर श्रेणी में दूसरे स्थान पर पुडुचेरी की छात्रा एस. सुबुलक्ष्मी रही, जबकि हिमाचल प्रदेश की कक्षा आठ की छात्रा प्रिया सोनी तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह सीनियर श्रेणी में दूसरे स्थान पर गोवा की कक्षा नौ की छात्रा रविशा और तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश की कक्षा 12 की छात्रा काजल रही। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक संजय सिंह ने बताया कि बिहार का नाम रोशन करने वाले दोनों विद्यार्थियों का ब्योरा मंत्रालयको भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : ऐसा ही हम सब करें तो भारत की तस्वीर ही बदल जाएगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।