गोवा कांग्रेस ने मोदी का शिक्षक दिवस प्रसारण पर उठाया सवाल
पणजी। शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए गोवा के सभी स्कूलों ने जहां कमर कस ली है, वहीं गोवा कांग्रेस ने इस प्रसारण को स्कूलों में दिखाए जाने को लेकर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जब बच्चे अपने घर में भी इस प्रसारण को देख सकते हैं तो सिर्फ स्कूलों में
पणजी। शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए गोवा के सभी स्कूलों ने जहां कमर कस ली है, वहीं गोवा कांग्रेस ने इस प्रसारण को स्कूलों में दिखाए जाने को लेकर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जब बच्चे अपने घर में भी इस प्रसारण को देख सकते हैं तो सिर्फ स्कूलों में इसे दिखाने के लिए क्यों आदेश दिया गया।
गोवा कांग्रेस इकाई के प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने बताया कि इस तरह की कार्यवाई शिक्षा विभाग उपर से आए आदेश के बिना नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यह आदेश राजनीति से प्रेरित है। छात्रों को प्रसारण देखने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रसारण टीवी पर चलेगा तो छात्रों को स्कूलों में हीं देखने के लिए क्यों बाध्य किया जा रहा है। बच्चे घर पर भी इस प्रसारण को देख सकते हैं।
कामत ने सकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ ट्रेलर है, कहानी तो अभी बाकी है। आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अब ऐसा प्रतित हो रहा है कि भारत तालिबान की राह पर चल पड़ा है।
गौरतलब है कि राज्य शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल प्रमुखों को एक परिपत्र जारी कर शिक्षक दिवस [5 सितंबर] के दिन स्कूलों में दोपहर 2.30 बजे से 4.45 तक प्रधानमंत्री की सीधा प्रसारण सुनने के लिए उपकरण व्यवस्था करने के लिए कहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।