Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा के मुख्यमंत्री के बेटे ने कांग्रेसी नेता को दी चेतावनी

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Wed, 12 Nov 2014 06:39 PM (IST)

    गोवा के नए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को पद संभाले अभी दो दिन भी नहीं बीते कि उनके बेटे ने विवाद खड़ा कर दिया है। उनके बेटे रिशि ने अपने फेसबुक प ...और पढ़ें

    Hero Image

    पणजी। गोवा के नए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को पद संभाले अभी दो दिन भी नहीं बीते कि उनके बेटे ने विवाद खड़ा कर दिया है। उनके बेटे रिशि ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक स्थानीय कांग्रेसी नेता को 'अंतिम चेतावनी' दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेसी नेता दुर्गादास कामत ने रिशि पर पिता के विधानसभा क्षेत्र मानड्रेम में गैरकानूनी तरीके से आयोजित बैलों की लड़ाई के खेल (बुलफाइट) में उपस्थित रहने का आरोप लगाया है। रिशि ने मंगलवार शाम को फेसबुक के जरिए इन आरोपों का जवाब दिया।

    21 वर्षीय रिशि ने अपने प्रोफाइल पर खुद को गायक, संगीतकार, रियल एस्टेट बिजनेसमैन के तौर पर पेश किया है। रिशि का कहना है कि कांग्रेस सचिव दुर्गादास कामत का आरोप बेबुनियाद है। कामत को 'अंतिम चेतावनी' देते हुए रिशि ने अपनी पोस्ट के आखिर में खुद को 'मुख्यमंत्री का बेटा' लिखकर संबोधित किया।

    रिशि ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि प्रिय दुर्गादास कामत, बाकी तस्वीरें भी साझा कीजिए। मैं भी उस जगह खुद को देखना चाहता हूं, जहां मैं वास्तव में था ही नहीं। ध्यान रखिए कि मैं इस तरह की बेहूदा बातें बर्दाश्त नहीं करूंगा। बॉस डीके (मेरा मतलब बॉस दुर्गादास कामत)। सही जानकारी जुटाइए, उसके बाद एफबी पर पोस्ट कीजिए। आभार-मुख्यमंत्री का बेटा'।

    इससे पहले दिन में कामत ने आरोप लगाने के साथ मानड्रेम में आयोजित बुलफाइट की दो तस्वीरें साझा की थीं। इन तस्वीरों में हालांकि रिशि नहीं हैं। रिशि ने अपनी अन्य टिप्पणी में कहा कि यह उनके लिए आखिरी चेतावनी है। अगर उन्होंने फिर ऐसा किया तो मैं उन्हें अपना असली रूप दिखाने में देर नहीं करूंगा। रिशि ने इस टिप्पणी के साथ स्माइली भी लगाई थी।

    पढ़ेंः गोवा के नए मुख्यमंत्री बने पारसेकर

    मेरी भी रक्षा करेंगे पार्रिकरः पारसेकर