Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव जिहाद के पीछे वैश्विक साजिश: शिवसेना

    By Edited By:
    Updated: Wed, 10 Sep 2014 10:15 PM (IST)

    भाजपा नेता स्वामी आदित्यनाथ के पक्ष में खड़े होते हुए शिवसेना ने 'लव जिहाद' को हिंदू संस्कृति को नष्ट करने के लिए वैश्विक साजिश का हिस्सा बताया है। अपने मुखपत्र 'सामना' के संपा

    मुंबई। भाजपा नेता स्वामी आदित्यनाथ के पक्ष में खड़े होते हुए शिवसेना ने 'लव जिहाद' को हिंदू संस्कृति को नष्ट करने के लिए वैश्विक साजिश का हिस्सा बताया है। अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में पार्टी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का वह बयान भी उद्धृत किया है जिसमें उन्होंने कहा था, '¨हदू लड़कियों को 'लव जिहाद' के बारे में सावधान रहना चाहिए।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संपादकीय में भाजपा नेता का समर्थन करते हुए लिखा गया है, 'उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड में ¨हदू इस मुद्दे को लेकर गुस्से में हैं तथा वह (आदित्यनाथ) उनकी नाराजगी प्रकट कर रहे हैं।' शिवसेना ने संपादकीय में लिखा है, 'जो लोग इस प्रकार के जिहाद के पीछे हैं, उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए। इसमें कहा गया है, 'दुनियाभर में आतंकी संगठनों ने ¨हदुस्तान के खिलाफ जिहाद का आह्वान किया है। लश्कर-ए-तैयबा, सिमी, अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों ने देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नष्ट करने का लक्ष्य बना रखा है।'

    संपादकीय के अनुसार, 'यदि ¨हदू जागृत नही होंगे और यदि सरकारें लव जिहाद के पीछे काम करने वालों पर कार्रवाई नहीं करेंगी, तो जिहादियों की साजिश सफल होने में बहुत देर नहीं लगेगी।'

    लव जेहाद से संबंधित तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें