गुलाम नबी आजाद ने ISIS से की RSS की तुलना, भड़की भाजपा
इस पर आरएसएस ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलामनबी आजाद के एक बयान पर देश की सियासत गरमा गई है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद ने मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में कहा कि हम आईएस जैसे आतंकी संगठनों का उसी तरह विरोध करते हैं जैसे आरएसएस का विरोध करते हैं। अगर इस्लाम में ऐसे लोग हों जो गलत चीजें करते हैं, तो वे आरएसएस से किसी तरह कम नहीं हैं।
इस पर आरएसएस ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा है।
भाजपा और संघ की प्रतिक्रियाएं
- संघ : गुलामनबी आजाद की यह टिप्पणी कांग्रेस के बौद्धिक दिवालियेपन और आईएस जैसी कट्टरपंथी ताकतों से निपटने की उसकी अनिच्छा को दर्शाता है। संघ की सर्वोच्च नीति निर्धारण निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा इस मामले पर आजाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर चर्चा करेगी। - नंद कुमार
- आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए या फिर सोनिया गांधी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। - श्रीकांत शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।