Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांडा का हो सकता है ब्रेन मैपिंग टेस्ट

    By Edited By:
    Updated: Mon, 20 Aug 2012 10:44 AM (IST)

    गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले की जांच में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के असहयोग के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अब उनके ब्रेन मैपिंग टेस्ट के विकल्प पर ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले की जांच में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के असहयोग के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अब उनके ब्रेन मैपिंग टेस्ट के विकल्प पर विचार कर रही है। इस टेस्ट में दवाओं के जरिये व्यक्ति को अ‌र्द्ध बेहोशी की दशा में ले जाकर उससे सवाल पूछे जाते हैं और उसकी प्रतिक्रिया से विशेषज्ञ निष्कर्ष निकालते हैं। इस बीच अदालत ने कांडा की सहयोगी अरुणा चढ्डा की रिमांड दिए जाने के पुलिस के अनुरोध को ठुकरा दिया है। पुलिस अरुणा के सामने कांडा से सवाल-जवाब करना चाह रही थी, जिससे पूर्व मंत्री को घेरा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुदकुशी मामले में दस दिन तक पुलिस की पूछताछ से बचने के बाद कांडा ने शनिवार तड़के समर्पण किया था। सात दिन की रिमांड लेने के बाद पुलिस अभी तक पूर्व मंत्री से ऐसा कुछ नहीं उगलवा सकी है जिससे मामले में उनकी संलिप्तता को कोर्ट में पुख्ता तौर पर साबित किया जा सके। दिल्ली पुलिस के उपायुक्त पी करुणाकरन के अनुसार कांडा ने अभी तक कुछ खास नहीं बताया है लेकिन सत्य का पता लगाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे, इनमें ब्रेन मैपिंग भी एक रास्ता हो सकता है।

    पुलिस अभी तक कांडा से यह नहीं जान सकी है कि वह दस दिन लापता रहने के दौरान कहां रहे। पूछने पर उनका जवाब होता है कि वह इस अवधि में अपने गृह स्थान सिरसा में रहे जबकि उस दौरान पुलिस वहां पर कई बार छापेमारी की थी। करुणाकरन ने साफ कहा, कांडा सहयोग नहीं कर रहे। कांडा को लेकर दिल्ली पुलिस रविवार को एमडीएलआर एयरलाइंस के गुड़गांव स्थित कार्यालय और उनके आवास गई थी। वहां पर पुलिस ने कुछ कंप्यूटर और दस्तावेजों को जब्त किया। पुलिस को अभी भी सुबूत के दौर पर इस्तेमाल के लिए कंप्यूटर की कुछ हार्ड डिस्क की तलाश है।

    रिमांड लेने को पुलिस दे नई अर्जी

    अरुणा चढ्डा की तीन दिन की रिमांड के लिए दी गई पुलिस की अर्जी को अस्वीकार करते हुए महानगर मजिस्ट्रेट विपिन खरब ने इस बाबत नई अर्जी दाखिल करने को कहा है। अरुणा इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें आठ अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। कांडा के स्वामित्व वाली एमडीएलआर एयरलाइंस में निदेशक रही गीतिका शर्मा ने दिल्ली के अशोक विहार इलाके में बीती पांच अगस्त को खुदकुशी की थी। उसने सुसाइड नोट में कांडा और अरुणा पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

    महिला आयोग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा मंत्रालय

    नई दिल्ली। केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ का कहना है कि उनका मंत्रालय गीतिका खुदकुशी मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग [एनसीडब्ल्यू] की रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा है। इसके बाद ही वह इस मुद्दे पर कुछ कह सकती हैं। अध्यक्ष ममता शर्मा के नेतृत्व में महिला आयोग की एक टीम इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए गीतिका के परिजनों से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार की थी। तीरथ ने कहा कि वह जल्द ही एक ऐसी योजना बनाने जा रही हैं, जिसके तहत आयोग में दर्ज की गई शिकायतों का और तेजी से निस्तारण संभव हो सकेगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर