Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलगाम बंद, गिलानी व मीरवाइज नजरबंद

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jun 2015 01:51 AM (IST)

    दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को बंद के दौरान देर शाम जमकर हिंसा हुई। प्रदर्शनकारियों ने सीमा सड़क संगठन के एक वाहन को आग के हवाले करने के अलावा कई अन्य वाहनों व दुकानों को भी क्षति पहुंचाई। बेकाबू भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया,

    जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को बंद के दौरान देर शाम जमकर हिंसा हुई। प्रदर्शनकारियों ने सीमा सड़क संगठन के एक वाहन को आग के हवाले करने के अलावा कई अन्य वाहनों व दुकानों को भी क्षति पहुंचाई। बेकाबू भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। देर रात तक पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें जारी रहीं। इस बीच, प्रशासन ने एहतियातन गिलानी व मीरवाइज समेत आठ हुर्रियत नेताओं को उनके घरों में नजरबंद रखा, जबकि कुलगाम जाने का प्रयास कर रहे जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन मुहम्मद यासीन मलिक को उनके चार साथियों सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलगाम में गत सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकियों सहित एक युवक भी क्रास फायरिंग में मारा गया था। इसके विरोध में ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस ने कुलगाम में बंद का एलान किया था। कुलगाम में दिनभर स्थिति शांत रही, लेकिन शाम को इफतार के बाद प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया।

    आजादी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे युवकों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करते हुए सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। वन्पोह इलाके में उन्होंने सीमा सड़क संगठन के वाहन को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को बेकाबू होते देख पुलिस ने भी लाठियों के साथ आंसूगैस का सहारा लिया। इसके बाद पूरे इलाके में हिंसक झड़पों का दौर शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner