ट्रेनों में अवैध तरीके से कराते थे भोजन
शान-ए-पंजाब ट्रेन में अवैध रूप से यात्रियों को भोजन मुहैया कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने लुधियाना स्टेशन पर इस आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य बोगियों में जाकर यात्रियों से खाने का आर्डर लेते थे। इसके बाद आगे के स्टेशनों पर होटलों से खाना खरीद मुंहमांगे दाम में बेचते थे। गिरोह का नेटवर्क मोबाइल फोन पर चलता था और उसी से अपने साथियों को भोजन का आर्डर देते थे।
लुधियाना, जागरण संवाददाता : शान-ए-पंजाब ट्रेन में अवैध रूप से यात्रियों को भोजन मुहैया कराने वाले गिरोह का पर्दाफास हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने लुधियाना स्टेशन पर इस आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरोह के सदस्य बोगियों में जाकर यात्रियों से खाने का आर्डर लेते थे। इसके बाद आगे के स्टेशनों पर होटलों से खाना खरीद मुंहमांगे दाम में बेचते थे। गिरोह का नेटवर्क मोबाइल फोन पर चलता था और उसी से अपने साथियों को भोजन का आर्डर देते थे। इस गिरोह का पता तब चला जब रेल नियमों के जानकार यात्रियों द्वारा रेट पर एतराज जताने पर लड़ाई हुई। यात्रियों ने आरपीएफ को इसकी सूचना दी। जिस पर गुरुवार को लुधियाना स्टेशन पर शान-ए-पंजाब ट्रेन में दबिश दी गई। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे मोबाइल फोन के जरिए अपना धंधा चलाते थे। इस गोरखधंधे में खलल न पड़े इसलिए ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड व टीटी को मुफ्त सेवा प्रदान करते थे।
-------------
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।