Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों में अवैध तरीके से कराते थे भोजन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2011 01:01 AM (IST)

    शान-ए-पंजाब ट्रेन में अवैध रूप से यात्रियों को भोजन मुहैया कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने लुधियाना स्टेशन पर इस आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य बोगियों में जाकर यात्रियों से खाने का आर्डर लेते थे। इसके बाद आगे के स्टेशनों पर होटलों से खाना खरीद मुंहमांगे दाम में बेचते थे। गिरोह का नेटवर्क मोबाइल फोन पर चलता था और उसी से अपने साथियों को भोजन का आर्डर देते थे।

    लुधियाना, जागरण संवाददाता : शान-ए-पंजाब ट्रेन में अवैध रूप से यात्रियों को भोजन मुहैया कराने वाले गिरोह का पर्दाफास हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने लुधियाना स्टेशन पर इस आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

    गिरोह के सदस्य बोगियों में जाकर यात्रियों से खाने का आर्डर लेते थे। इसके बाद आगे के स्टेशनों पर होटलों से खाना खरीद मुंहमांगे दाम में बेचते थे। गिरोह का नेटवर्क मोबाइल फोन पर चलता था और उसी से अपने साथियों को भोजन का आर्डर देते थे। इस गिरोह का पता तब चला जब रेल नियमों के जानकार यात्रियों द्वारा रेट पर एतराज जताने पर लड़ाई हुई। यात्रियों ने आरपीएफ को इसकी सूचना दी। जिस पर गुरुवार को लुधियाना स्टेशन पर शान-ए-पंजाब ट्रेन में दबिश दी गई। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे मोबाइल फोन के जरिए अपना धंधा चलाते थे। इस गोरखधंधे में खलल न पड़े इसलिए ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड व टीटी को मुफ्त सेवा प्रदान करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner