Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फणनवीस के बाद अब गडकरी भी भागवत से मिले

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Oct 2014 07:36 AM (IST)

    महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल देवेंद्र फड़णवीस के बाद अब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है। नागपुर से सांसद गड

    नागपुर। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल देवेंद्र फड़णवीस के बाद अब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है। नागपुर से सांसद गडकरी शनिवार को स्कूटर से संघ मुख्यालय पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद के बीच मुख्यमंत्री पद के दो दावेदारों की संघ प्रमुख से ताबड़तोड़ मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, गडकरी ने कहा कि मोहन भागवत से मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र की राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के मौके पर होने वाली यह एक नियमित मुलाकात थी। महाराष्ट्र की राजनीति और मुख्यमंत्री पद को छोड़कर हमने कई महत्वपूर्ण मसलों पर बातचीत की।' हालांकि, गडकरी ने उन महत्वपूर्ण मुद्दों को सार्वजनिक नहीं किया, जिनपर उन्होंने संघ प्रमुख से बात की।

    पार्टी का एक गुट गडकरी को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाना चाहता है। गडकरी ने यह कहकर इस कयास को और हवा दे दी है कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दी जानेवाली किसी भी जिम्मेदारी को संभालने के लिए वह तैयार हैं। 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के 122 विधायक हैं। गडकरी और फड़णवीस की भागवत से यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के सांसदों को रविवार को चाय पार्टी पर आमंत्रित किया है।