Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफटीआइआइ छात्रों का आमरण अनशन खत्‍म, सरकार से होगी वार्ता

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2015 02:41 PM (IST)

    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से पत्र मिलने के बाद एफटीआइआइ के छात्रों ने आज पुणे में अपना आमरण अनशन समाप्‍त कर दिया। मंत्रालय ने छात्रों को 29 सितंबर को सुबह 11 बजे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से पत्र मिलने के बाद एफटीआइआइ के छात्रों ने आज पुणे में अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। मंत्रालय ने छात्रों को 29 सितंबर को सुबह 11 बजे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि छात्र टीवी कलाकार गजेंद्र चौहान को एफटीअाइआइ (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट) पुणे के चेयरमैन बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। छात्र अपनी मांग के समर्थन में तीन छात्र पिछले 15 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। छात्रों की मांग है कि चेयरमैन पर किसी का नाम तय करने से पहले चयन प्रक्रिया में सुधार होना चाहिए, वह पारदर्शी होना चाहिए।

    एफटीआइआइ के हड़ताली छात्र विकास उर्स ने बताया कि मंत्रालय से बातचीत के लिए ई-मेल प्राप्त होने के बाद हमने आमरण अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया है, लेकिन हमारा हड़ताल जारी रहेगा। वहीं कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार अपने अहंकार को त्यागकर छात्रों से सकारात्मक बातचीत करेगी।