Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेटली से मिले एफटीआइआइ के छात्र

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jul 2015 09:44 PM (IST)

    फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) पुणे के छात्रों ने शुक्रवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर गजेंद्र चौहान की ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) पुणे के छात्रों ने शुक्रवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति पर अपना विरोध जताया। भाजपा के गजेंद्र चौहान को संस्थान के शासकीय परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उत्तेजित छात्रों ने शास्त्री भवन के सामने प्रदर्शन भी किया। नाराज छात्र चौहान की नियुक्ति रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेटली से मुलाकात के दौरान छात्रों के साथ संस्थान के पूर्व छात्र भी थे। पूर्व छात्र आस्कर विजेता रेसुल पूकुट्टी और फिल्म निर्माता गिरीश कासारावल्ली ने यहां नार्थ ब्लाक में वित्त मंत्रालय के कार्यालय में जेटली से मुलाकात की। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दो घंटे तक बेनतीजा बातचीत चली। सूत्रों ने बताया कि संयुक्त सचिव (फिल्म) के संजय मूर्ति शामिल थे।

    इससे पहले छात्रों ने राजधानी में प्रदर्शन किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कार्यालय शास्त्री भवन के सामने प्रदर्शन में जवाहर लाल नेहरू एवं अन्य संस्थानों के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।