पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पीएम-गृहमंत्री ने दी बधाई
पूर्व प्रधाानमंंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज 92 वर्ष के हो गए हैं। केंद्र सरकार अटल जी के जन्मदिन को गुड गर्वनेंस डे के तौर पर मना रही है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को सत्ता के शीर्ष तक पहुंंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी आज 92 साल के हो गए हैं। पिछले कुछ सालों से उनकी तबियत ठीक नहीं है। केंद्र सरकार अटल के जन्मदिन को गुड गर्वनेंस डे के तौर पर मना रही है।पीएम ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
Wishing our most beloved & widely respected Atal ji a happy birthday. I pray that he is blessed with good health and a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2016
यह वाजपेयी के व्यक्तित्व का ही सम्मोहन था कि बीजेपी के साथ उस समय नए सहयोगी दल जुड़ते गए, जब बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद दक्षिणपंथी झुकाव के कारण उस जमाने में बीजेपी को राजनीतिक रूप से अछूत माना जाता था।
तस्वीरें: इस पूर्व पीएम का आज है जन्मदिन, UN में दिया था पहली बार हिंदी में भाषण
See what Atal ji does when he meets a party Karyakarta. This simplicity and warmth of Atal ji we all cherish, pic.twitter.com/qhw7W27MWS
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2016
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि अटल के मार्गदर्शन से बहुत कुछ सीखने को मिला।उनकी प्रेरणा से हम लोग लगातार अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।
Warm birthday wishes to our leader and guide, Shri Atalji. He has been a great source of inspiration to us for many years. 1/2
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 25, 2016
उनसे जुड़े यूं तो कई संस्मरण हैं लेकिन इनमें से एक बेहद अहम और दिलचस्प है। एक बार हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए एक छोटे विमान से वाजपेयी धर्मशाला जा रहे थे. उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार और राज्यसभा सांसद रहे बलबीर पुंज भी सफर कर रहे थे। यात्रा के दौरान वाजपेयी सो गये। इसी बीच विमान का सह-पायलट कॉकपिट से बाहर आया और उसने पुंज से पूछा कि क्या वे इससे पहले कभी धर्मशाला आए हैं?
पुंज द्वारा ऐसा पूछने की वजह पूछे जाने पर सह-पायलट ने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल से हमारा संबंध टूट गया है और हमें धर्मशाला मिल नहीं रहा है। विमान चालकों के पास बहुत पुराना नक्शा था और नीचे जो दिख रहा था, वह उस नक्शे से मेल नहीं खा रहा था। इतने में वाजपेयी की आंख खुली। जब पुंज ने उन्हें सारी बात बताई तो अटल जी ने बोले ‘अगर जागते हुए क्रैश होगा तो बहुत तकलीफ होगी इसलिए फिर से सो जाता हूं।’ यह कहकर वे दोबारा सो गए। बाद में इस विमान का संपर्क इंडियन एयरलाइंस के एक विमान से हुआ और उसकी मदद से उसे धर्मशाला की जगह कुल्लू में सुरक्षित उतार लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।