राजीव माथुर बने देश के नए मुख्य सूचना आयुक्त
खुफिया ब्यूरो [आइबी] के पूर्व प्रमुख राजीव माथुर ने मुख्य सूचना आयुक्त [सीआइसी] का पदभार संभाल लिया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को माथुर को शपथ दिलाई। माथुर ने सुषमा सिंह की जगह ली है, जिनका बुधवार को कार्यकाल पूरा हो गया था।
नई दिल्ली। खुफिया ब्यूरो [आइबी] के पूर्व प्रमुख राजीव माथुर ने मुख्य सूचना आयुक्त [सीआइसी] का पदभार संभाल लिया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को माथुर को शपथ दिलाई। माथुर ने सुषमा सिंह की जगह ली है, जिनका बुधवार को कार्यकाल पूरा हो गया था।
64 वर्षीय माथुर देश के छठे मुख्य सूचना आयुक्त हैं। वह इस साल 23 अगस्त तक सीआइसी के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति ने उनके नाम को मंजूरी दी थी। सीआइसी का पद संभालने के बाद माथुर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लगभग 14 हजार लंबित आवेदनों और शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करना है।
उत्तर प्रदेश कैडर के रिटायर आइपीएस अफसर माथुर ने 31 दिसंबर, 2008 को आइबी प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला था। दो साल के कार्यकाल के दौरान आइबी में खुफिया जानकारी जुटाने और काम करने की शैली में महत्वपूर्ण बदलावों का श्रेय उन्हीं को जाता है। पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक के अलावा विशिष्ट सेवा के लिए माथुर को राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। वह मार्च, 2012 में सीआइसी में बतौर सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए थे। सुषमा सिंह के अलावा दीपक संधू, सत्यानंद मिश्रा, एन तिवारी और वजाहत हबीबुल्ला देश के मुख्य सूचना आयुक्त रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।