Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसी से समर्थन पर भाजपा की बैठक खत्‍म, शाह लेंगे फैसला

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Thu, 25 Dec 2014 02:56 PM (IST)

    जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकार बनाने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। गुरुवार को नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया उमर अब्‍दुल्‍ला ने दिल्‍ली में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, अरुण जेटली और राम माधव से मुलाकात की। इसके बाद वह अपनी विदेश यात्रा रद कर सीधा श्रीनगर के लिए रवाना हो गए।

    नई दिल्ली/जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। गुरुवार को नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, अरुण जेटली और राम माधव से मुलाकात की। इसके बाद वह अपनी विदेश यात्रा रद कर सीधा श्रीनगर के लिए रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद जम्मू के एक स्थानीय होटल में भाजपा विधायकों के बीच सरकार गठन को लेकर चल रही चर्चा भी अब खत्म हो गई है। इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा महासचिव राम माधव भी उपस्थित थे। बैठक में सभी पच्चीस विधायकों से अलग-अलग जेटली ने राय ली। हालांकि अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया गया है। बैठक के बाद राम माधव ने कहा है कि वह अभी इस बात का खुलासा नहीं कर सकते हैं कि बैठक में क्या निर्णय हुआ और राज्य का सीएम कौन होगा। उनका कहना है कि हमारे सभी विकल्प खुले हैं।

    गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा कल भाजपा को समर्थन देने से इन्कार के बाद भाजपा ने लंदन में उपचाराधीन उनके पिता डॉ. अब्दुल्ला से संपर्क साधा था। आज की इस मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा राज्य में निर्दलीय के साथ नेकां का समर्थन लेकर सरकार बनाना चाहती है।

    भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी का पीडीपी के साथ अपनी शर्तों पर सरकार बनाना मुश्किल है। भाजपा के लिए सबसे आसान विकल्प नेकां ही है। इसलिए दोनों दलों के बातचीत जारी है। भाजपा ने नेकां को डिप्टी सीएम और राज्यसभा सीट के साथ केंद्र में एक मंत्री पद का ऑफर किया गया है।

    माना जा रहा है कि डॉ. अब्दुल्ला की हरी झंडी के बाद ही उमर ने भाजपा नेताओं से मुलाकात की है। अब वे अपने विधायकों की राय जानने के लिए श्रीनगर में बैठक करने वाले हैं। भाजपा के लिए विधायकों की संख्या का गणित जोडऩे में लगे वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, पीडीपी के साथ भी गठजोड़ का विकल्प खुला है। लेकिन अधिकांश भाजपाइयों की पहली पसंद नेकां ही है, क्योंकि ज्यादातर विवादास्पद मामलों में उसका रवैया लचीला है।

    इस बीच, पीडीपी नेता का सांसद मुजफ्फर बेग ने एक बार फिर कहा कि हम भाजपा के साथ गठबंधन को तैयार हैं। लेकिन हमसे अब तक कोई संपर्क नहीं साधा गया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी को मुफ्ती साहब से बात करनी चाहिए।

    पढ़ेंः पीडीपी को भी समर्थन दे सकती है नेशनल कांफ्रेंस!

    पढ़ेंः विजय पथ पर मोदी रथ, झारखंड में बहुमत, जेके में पहली बार दूसरे नंबर पर भाजपा

    comedy show banner
    comedy show banner