Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इशरत मामले में सतीश वर्मा पर फॉरेंसिक रिपोर्ट बदलने का आरोप

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sun, 06 Mar 2016 05:49 AM (IST)

    इशरत जहां मुठभेड़ मामले की जांच टीम के सदस्य रहे विवादास्पद आईपीएस अफसर सतीश वर्मा पर एफएसएल के दो अधिकारियों ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

    अहमदाबाद। इशरत जहां मुठभेड़ मामले की जांच टीम के सदस्य रहे विवादास्पद आईपीएस अफसर सतीश वर्मा पर एफएसएल के दो अधिकारियों ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने वर्मा पर फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट बदलवाने तथा अवैध रूप से कंप्यूटर हार्ड डिस्क जब्त करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मुझे नहीं पता था कि इशरत आतंकी थी: शिंदे

    इशरत जहां मुठभेड़ मामले के वैज्ञानिक तथ्य जुटाने तथा मुठभेड़ से जुड़े तमाम उपकरण व साधनों की यहां गांधीनगर एफएसएल में फॉरेंसिक जांच हुई थी। एफएसएल के सहायक निदेशक एसजी खंडेलवाल व एक अन्य अधिकारी ने कहा है कि आईपीएस सतीश वर्मा ने बिना सूचना दिए एफएसएल पर छापा मारकर कंप्यूटर की हार्ड डिस्क अवैध तरीके से जब्त कर ली थी। इसके बाद एफएसएल की जांच रिपोर्ट को भी बदलने का उन्होंने दबाव बनाया था। इससे पहले गृह मंत्रालय के दो आला अफसर भी वर्मा पर जांच में मनमानी व रिपोर्ट बदलने का आरोप लगा चुके हैं। गुजरात कैडर के आईपीएस सतीश वर्मा को गुजरात हाई कोर्ट के आदेश पर बनी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का सदस्य बनाया गया था। बाद में वह सीबीआई की टीम का भी हिस्सा रहे थे।

    पढ़ें: बचाव की मुद्रा में आए SIT प्रमुख सतीश वर्मा, इशरत को बताया था निर्दोष

    उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय के एक अफसर से सतीश वर्मा ने इशरत जहां मामले में 22 जून 2013 को पूछताछ की थी। इसी अफसर ने आईबी अफसर को फंसाने के लिए हलफनामे बदल दिए जाने पर सबसे पहले जानकारी दी थी। इन्होंने ही बताया था कि हलफनामे के विवाद में एक आईबी अफसर को फंसाने की भी साजिश थी। इसके अलावा, मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी आरवीएस मणि ने बताया कि एसआईटी ने उनसे आईबी के इनपुट पर यकीन करने पर भी सवाल उठाया था।