सीमा पर सेना पाकिस्तान को दे रही मुंहतोड़ जवाब: राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दीवाली पर सेना का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है कि यदि आज हम दीवाली मना पा रहे हैं तो वह केवल अपने वीर जवानों की वजह से है।
नई दिल्ली (पीटीआई)। पाकिस्तान से लगातार हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश को विश्वास दिलाया है कि सेना पाकिस्तान को उसके हर दुस्साहस का सीमा पर मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि देश का मस्तक किसी के भी सामने झुकने नहीं दिया जाएगा। दीवाली के शुभ अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने जवानों की हौंसला अफजाई की और कहा कि आज देश में यदि दीवाली के दीप रोशन हो रहे हैं और लोग खुशियां मना रहे हैं तो यह सिर्फ उन जवानों की वजह से हो रहा है जो हर वक्त सीमा पर हमारी रक्षा में जुटेे हैं।
गृहमंत्री नेे कहा कि देश की जनता को अपनी सेना और उसके बुलंद हौंसलों पर पूरा विश्वास है कि वह दुश्मन को करारा जवाब देंगे। राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान सेना की गोलाबारी की आड़ में किसी भ्ाी आतंकी को भारतीय सीमा में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। उनका कहना था कि आतंकियों को पाक सेना लगातार कवर फायर दे रही है। गौरतलब है कि बीती रात पाक सेना ने सीमा पार कर एक भारतीय जवान की हत्या कर दी थी। उन्होंने शव के साथ बर्बरता दिखाते हुए जवान का सिर भी काट लिया था।
सीमा पर पाक की ओर से लगातार फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में 15 रेंजर्स ढेर
सेना ने पाकिस्तान की ओर से की गई इस क्रूर कार्रवाई का करारा जवाब देने की भी बात कही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सीमा पार से हो रही गोलाबारी में अब तक करीब चार सेना के और तीन बीएसएफ के जवान शहीद हो चुके हैं। पाकिस्तान ने इस दौरान आरएसपुरा सेक्टर, कठुआ में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।