Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में बोले मुलायम सिंह, हमले की तैयारी कर चुका है चीन

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jul 2017 01:16 PM (IST)

    संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। मायावती के मुद्दे पर भी विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की तैयारी है।

    लोकसभा में बोले मुलायम सिंह, हमले की तैयारी कर चुका है चीन

    नई दिल्ली (जेएनएन)। संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है। लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गयी है ओर सदन में अहम दस्‍तावेज पेश किए जा रहे हैं।  लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण दो बार स्‍थगन के बाद कार्यवाही शुरू होने पर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (सरकार और जनता की भागीदारी) विधेयक, 2017 पर चर्चा की गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने चीन मुद्दे को उठाते हुए कहा, ‘भारत को चीन बड़ा दुश्‍मन मानता है और हमले की तैयारी कर रहा है। भूटान की सुरक्षा हमारे सरकार की जिम्‍मेदारी है सरकार ने चीन मामले में क्‍या कार्रवाई की।‘ उन्‍होंने आगे कहा कि पाकिस्‍तान नहीं चीन हमारा दु श्‍मन है, तिब्‍बत चीन को नहीं देना चाहिए था पूरा देश दलाई लामा के साथ है।

    कांग्रेस सांसदों ने संसद के प्रांगण में बाढ़ ग्रस्त उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए विशेष पैकेज की मांग के साथ प्रदर्शन किया। गत मंगलवार को गोवध को लेकर कथित तौर पर पीट पीट कर मार डालने की हालिया घटनाओं, किसानों और अन्य मुद्दों को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई और स्थगित हो गई थी। इसके बाद बसपा प्रमुख मायावती ने भी राज्यसभा में नाराजगी जताते हुए इस्‍तीफा दे दिया था। बसपा प्रमुख ने सहारनपुर में दलित विरोधी हिंसा के मुद्दे पर आसन द्वारा उनको पूरी बात कहने की अनुमति नहीं दिये जाने के कुछ ही घंटों बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस आज राज्यसभा में मायावती के इस्तीफे को लेकर सरकार को घेरेगी। राज्यसभा में आज दोपहर 2 बजे भीड़ द्वारा पीटकर मारे जाने के मामले और दलितों के उत्पीड़न के मामले पर चर्चा होगी।

     भाजपा संसदीय दल की बैठक

     बुधवार को सत्र शुरू होने से पहले संसद में ही बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हाल ही में हुई पीएम मोदी कि विदेश यात्रा की तारीफ की, वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी पर अपनी बात रखी। सुषमा ने कहा कि हाल ही में जो पीएम की यात्राएं रही हैं, वह ऐतिहासिक थी।

     सदन को चलने दे विपक्ष

     बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म होने के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बताया कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बैठक में जीएसटी की तारीफ की और उससे होने वाले फायदों को गिनाया। अनंत कुमार ने कहा कि अभी तक 75 लाख जीएसटी से जुड़ गए हैं, आने वाले दिनों में 1 करोड़ लोग और भी जुड़ेंगे। GST के बाद इंस्पेक्टर राज पूरी तरह से खत्म होगा। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि विपक्ष सदन चलने देगा, सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: मायावती का इस्तीफाः मंजूरी की संभावना कम, संसद में आज हंगामे के आसार