Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन टैंक के उन्नत संस्करण का अंतिम परीक्षण अगले माह

    By Edited By:
    Updated: Tue, 16 Jul 2013 11:05 AM (IST)

    चेन्नई। भारत के मुख्य युद्धक टैंक (एमबीटी) अर्जुन मार्क-2 का अंतिम परीक्षण अगस्त के पहले सप्ताह में राजस्थान में किया जाएगा। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस यह टैंक अर्जुन मार्क-एक का उन्नत संस्करण है। सूत्रों के मुताबिक अर्जुन मार्क-2 टैंक का परीक्षण ऐसे तो राजस्थान में चल रहा है, लेकिन अंतिम परीक्षण अगस्त में होगा। इनके

    चेन्नई। भारत के मुख्य युद्धक टैंक (एमबीटी) अर्जुन मार्क-2 का अंतिम परीक्षण अगस्त के पहले सप्ताह में राजस्थान में किया जाएगा। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस यह टैंक अर्जुन मार्क-एक का उन्नत संस्करण है।

    सूत्रों के मुताबिक अर्जुन मार्क-2 टैंक का परीक्षण ऐसे तो राजस्थान में चल रहा है, लेकिन अंतिम परीक्षण अगस्त में होगा। इनके अनुसार, सेना ने इस टैंक में 19 बड़े बदलावों के अलावा कुल 93 सुधार के सुझाव दिए थे जिसे पूरा कर लिया गया है। अर्जुन मार्क-2 से मिसाइल का प्रक्षेपण भी किया जा सकता है। यह टैंक बारूदी सुरंगों का पता लगाने, ऑटोमैटिक टारगेट ट्रैकिंग और एडवांस्ड लैंड नेविगेशन सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीक से लैस है। अर्जुन मार्क-2 से एक बार में 500 राउंड फायर किया जा सकता है जो टी-72 टैंक के 250 राउंड की क्षमता से ज्यादा है। चेन्नई स्थित युद्धक वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने मार्क-2 का डिजाइन तैयार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर