Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शपथ लेने से पहले केजरीवाल का बिगड़ा स्वास्थ्य , आराम की सलाह

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 13 Feb 2015 06:48 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य बुरी तरह से बिगड़ गया है। केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र ...और पढ़ें

    Hero Image

    गाजियाबाद [जागरण संवाददाता]। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य बुरी तरह से बिगड़ गया है। केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद का बाकी समय कौशांबी के गिरनार टावर के फ्लैट में आराम कर बिताया। इस दौरान उनके समर्थकों व मीडिया की भारी भीड़ जुटी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पारिवारिक चिकित्सक डा. विपिन मित्तल ने बताया कि केजरीवाल को वायरल इंफेक्शन के लक्षण हैं। उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है। केजरीवाल ने कई महीने पहले शुगर जांच करवाई थी। उस वक्त भी शुगर लेवल 170 के पार दर्ज हुआ था। डॉक्टरों के अनुसार थकावट के चलते केजरीवाल को आराम की सख्त आवश्यकता है। डॉ. मित्तल ने बताया कि केजरीवाल का पूरा रूटीन बीते कई माह से बिगड़ गया है। वह न तो नाश्ता समय से ले पा रहे हैं और न ही दोपहर का भोजन व रात का खाना।

    खानपान का रूटीन ठीक न होने और आराम न मिलने से उनको थकान भी अधिक हो रही है। लंबी खांसी व अस्थमा के कारण उनके गले में जकडऩ बढ़ जाती है। लगातार जनसभाओं व बैठकों में अधिक बोलने व गले में खिंचाव के बाद कफ ने उनकी तकलीफ और बढ़ा दी है। डॉक्टर ने बताया कि केजरीवाल फिलहाल आराम का सहारा ले रहे हैं।
    केजरीवाल से मिलने के लिए दयानंद विहार के एसडीएवी स्कूल के बच्चे पहुंचे। हालांकि बीमार होने के कारण वह नहीं मिल सके। मुजफ्फर नगर से आए अफताब आलम दो दिन आने के बाद भी नहीं मिल सके। पलवल से आए चंद्रभान आर्य ने बताया कि वह खेती करते हैं आप के पुराने सदस्य हैं और लगातार पार्टी व केजरीवाल के लिए काम करते रहे हैं।

    पढ़ें: केजरीवाल के फ्री वाई-फाई सेवा वादे पर शर्तें लागू