Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिसर्च में आया सामने, शराब की लत छुड़ाने में फायदेमंद साबित होगा मशरूम

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Sep 2017 12:53 PM (IST)

    वैज्ञानिकों ने शोध कर मशरूम में ऐसा तत्व पाए जाने की पुष्टि की है, जिससे शराब पीने की तलब को खत्म किया जा सकता है।

    रिसर्च में आया सामने, शराब की लत छुड़ाने में फायदेमंद साबित होगा मशरूम

    सोलन (आशुतोष डोगरा)। अब मशरूम से शराब की लत छुड़ाई जा सकेगी। शराब छुड़ाने के लिए पहली बार मशरूम की मदद ली जाएगी। वैज्ञानिकों ने शोध कर मशरूम में ऐसा तत्व पाए जाने की पुष्टि की है, जिससे शराब पीने की तलब को खत्म किया जा सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोप्रिनस नामक विशेष प्रजाति के मशरूम से बनाई जाने वाली दवा कारगर साबित होगी। सोलन स्थित राष्ट्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र में इस मशरूम पर शोध किया गया है। इसके आधार पर अब दवा तैयार करने की तैयारी की जा रही है। मशरूम अनुसंधान केंद्र इस काम में विशेषज्ञवैज्ञानिकों व डॉक्टरों की भी सहायता ले रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम का मशरूम:

    इस मशरूम को 25 से 30 डिग्री के तापमान पर कहीं भी उगाया जा सकता है। हालांकि, जानकारों का मानना है कि कोप्रिनस मशरूम का अधिक सेवन नुकसानदायक हो सकता है।

    जल्द बनेगी दवा:

    राष्ट्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. वीपी शर्मा ने बताया दवा बनाने को लेकर काम किया जा रहा है। प्रयोग सफल होने के बाद इसका लाभ लोगों तक पहुंच सकेगा। उम्मीद है कि हमें जल्द ही सफलता मिलेगी।

    ऐसे काम करेगी दवा:

    जोनल अस्पताल सोलन के डॉ. कमल कुमार अटवाल ने बताया कि कोप्रिनस मशरूम में डाइसलफीरम नामक एलकलॉयड कंपाउंड पाया जाता है। यह शराब की तलब को कम करने में सहायक है। शरीर में जाते ही एल्कोहल को खत्म करना शुरू कर देता है। लेकिन इसका उपयोग चिकित्सक की देखरेख में किया जाना आवश्यक है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner