Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदरसा: यौन शोषण मामले में आवाज उठाने पर महिला पत्रकार का FB अकाउंट ब्लॉक

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2015 01:28 PM (IST)

    केरल की एक महिला पत्रकार के फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। पत्रकार ने 21 नवंबर को फेसबुक पर मदरसों में कथित तौर से यौन शोषण के बारे में लिखा था।

    कोझिकोड। केरल की एक महिला पत्रकार के फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। पत्रकार ने 21 नवंबर को फेसबुक पर मदरसों में कथित तौर से यौन शोषण के बारे में लिखा था। फेसबुक पर लेख पोस्ट किए जाने के बाद वी पी रजीना को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं,लेकिन महिला पत्रकार का कहना है कि उसे धमकियों से डर नहीं लगता है। इस्लाम पितृसत्तात्मक समाज की व्यवस्था कता विरोध करता है लेकिन हकीकत में औरतों की आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : मेरे बेडरुम में क्या होता है यह पूछने का अधिकार किसी को नहीं: सानिया मिर्जा

    क्या है मामला

    वी पी रजीना ने लिखा था कि कोझीकोड के सुन्नी मदरसा में लड़कों के साथ उस्ताद (टीचर) यौन शोषण किया करते थे। रजीना ने बताया कि उस्ताद (टीचर) लड़कों को बुलाता था, उनसे पैंट उतारने को कहता था और गलत इरादे से प्राइवेट पार्ट को छूता था। उस्तादों की इस हरकत से छात्राओं को शर्मिंदा होना पड़ता था। रजीना ने लिखा कि मदरसा में उसने 6 साल तक पढ़ाई की और ये पाया कि उस्ताद लड़कियों को भी नहीं बख्शते थे।पत्रकार ने जिक्र किया कि किस तरह से एक उम्रदराज उस्ताद(टीचर) बिजली गुल होने के दौरान क्लास में नाबालिग लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार करता था। छात्राएं डर की वजह से कुछ नहीं बोलती थीं । अगर कोई छात्र या छात्रा आवाज उठाने की कोशिश करता था तो उसे डरा दिया जाता था।

    यह भी पढ़ें : सपा नेता ने क्रुरता की हदें पार कर, दी बच्ची की बलि