Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता व भाई ही लूटते रहे अस्मत, मां भी न बन सकी उसका सहारा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2013 06:59 AM (IST)

    जिस पिता की अंगुली पकड़कर उसने चलना सीखा वह दरिंदगी की हर हद पार कर गया। रक्षा का वचन देने वाले भाई ने खुद उसकी अस्मत को तार-तार कर दिया। मां भी सहारा ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। जिस पिता की अंगुली पकड़कर उसने चलना सीखा वह दरिंदगी की हर हद पार कर गया। रक्षा का वचन देने वाले भाई ने खुद उसकी अस्मत को तार-तार कर दिया। मां भी सहारा नहीं बनी। भूत-प्रेत व साये की कहानियां बनाकर पति व पुत्र की करतूत छिपाती रही। परिवार ने इसके लिए एक तांत्रिक का भी सहारा लिया। बुधवार को पीड़ित युवती के जनता दर्शन में पहुंचकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाने पर यह सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। महिला थाना पुलिस ने युवती की ओर से दुष्कर्म व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता सदन, भाई राहुल व युवती की मां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सुल्तानपुर निवासी एक तांत्रिक की भी तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्णानगर क्षेत्र में रहने वाला आरोपी पिता रेलकर्मी है और बेटी भी बीए पास है। आरोपी भाई एक शोरूम में सेल्समैन है। मूल रूप से आरा, बिहार के रहने वाला रेलकर्मी व उसका बड़ा बेटा लखनऊ में रहते थे। रेलकर्मी की पत्नी पूर्व में अपनी बेटी व सबसे छोटे बेटे को लेकर मुगलसराय, बिहार स्थित मायके में रहती थीं। वर्ष 2004 में रेलकर्मी ने अपना मकान खरीदा और पूरा परिवार यहां साथ रहने लगा, लेकिन इसके बाद ही युवती पर जुल्म का वह सिलसिला शुरू हुआ। तब युवती हाईस्कूल पास कर बिहार से लौटी थी और नाबालिग थी।

    युवती ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसके मुताबिक विरोध करने पर पिता व मां ने उसे न सिर्फ डराया-धमकाया बल्कि यह तक कहा कि एक साया है, जो उसके साथ ऐसा करने के लिए उसके पिता को मजबूर करता है। फिर भाई ने भी यही क्रम शुरू कर दिया। उसके अकेले बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गई।

    वहीं, युवती की मां का कहना है कि उसने पति को समझाने की कोशिश की थी पर वह उन्हें ट्रेन से कटकर जान दे देने की धमकी देता था।

    एसओ महिला थाना शिवा शुक्ला के मुताबिक युवती की तहरीर पर दुष्कर्म, गर्भपात कराने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र व उसका मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। वहीं, स्नातक कर चुका युवती का सबसे छोटा भाई इसके विरोध में था।

    ऐसे मिला हौसला और पीड़ा आई सामने

    युवती कई साल से बेहद सहमी रहती थी। बताया गया कि कुछ दिनों पूर्व ही उसने घर के पास ब्यूटी पार्लर कोर्स ज्वाइन किया था, जहां उसने संपर्क में आई अन्य महिलाओं से दबी जुबान अपने दर्द की चर्चा की। यहीं एक महिला की सलाह पर वह बुधवार को जनता दर्शन पहुंची, जिसके बाद मामला प्रकाश में आ सका।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर