Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे राष्ट्रविरोधी कहने वाले खुद एंटी नेशनल - फारुक अब्दुल्ला

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 02:21 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने अपने विवादित बयान को एक बार फिर इशारों ही इशारों में सही ठहराया ।

    नई दिल्ली (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर भारत के दावे को लेकर दिए गए विवादित बयान को जायज ठहराते हुए कहा है कि जब से पीओके पाकिस्तान के हिस्से में आया है, तब से वह उसी का हिस्सा रहा है, जिसे हम कभी ले नहीं पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या अक्साई चीन को भारत, चाईना से हासिल कर सका है? आप क्यों फारूक अब्दुल्ला को ब्लेम कर रहे हैं। मैं जमीनी हकीकत को जानता हूं, वो ना हमारे हिस्से (कश्मीर) को हमसे छीन सकते हैं और ना ही हम उनके हिस्से (पीओक) को उनसे ले सकते हैं। तो फिर मुद्दा क्या है? क्या संसद में कभी कोई विधेयक पारित हुआ? और हुआ तो कितने साल पहले हुआ? क्या भारत सरकार ने विधेयक को लेकर आगे कदम उठाया? क्या हमे मसूद अजहर और बम्बई बम धमाकों को अंजाम देने वाले डॉन को कराची से लाने में सफल रहे? तो आप क्यों फारुक अब्दुल्ला पर आरोप लगा रहे हैं। मुझे राष्ट्र विरोधी कहने वाले लोग खुद राष्ट्र विरोधी हैं।"

    पढ़ें- कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग नहीं : फारूक अब्दुल्ला

    इससे पहले फारुक अब्दुल्ला द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि "इसमें कुछ भी नया नहीं है, जब वे (अब्दुल्ला) सत्ता से बाहर होते हैं, तो वे जम्मू कश्मीर राज्य पर सवाल करते हैं और जब उनको सत्ता वापस मिलती है तो फिर उनके लिए कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा हो जाता है।"

    आपको बता दें कि फारुख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर भारत के दावे को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि पीओके भारत की बपौती नहीं है जिसे वह हासिल कर ले। इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को चुनौती दी कि वह पाकिस्तान के कब्जे से पीओके को लेकर दिखाए।

    पढ़ें- फारूख अब्दुल्ला और महात्मा गांधी एक ही बाप की औलाद : साक्षी महाराज

    comedy show banner
    comedy show banner