शशिकला के खिलाफ सेलवम, द्रमुक की साजिश या BJP का प्रयास, जानें- मुख्य बातें
जयललिता की मौत के बाद पार्टी महासचिव के तौर पर शशिकला का चुनाव होना और अब मुख्यमंत्री बनने की कवायद को लेकर तमिलनाडु की राजनीति में काफी हलचल है।
चेन्नई (जेएनएन)। तमिलनाडु की राजनीति में नाटकीय मोड़ आता जा रहा है, पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के बाद पन्नीरसेलवम ने केयरटेकर के तौर पर सत्ता की बागडोर मुख्यमंत्री बन संभाल लिया और अब उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसके बाद कहानी काफी कुछ बयां कर रही है। पन्नीरसेलवम ने कहा कि उनपर इस्तीफा देने और अन्नद्रमुक की महासचिव शशिकला का नाम आगे करने का दबाव डाला गया।
तमिलनाडु की राजनीति में कुछ इस तरह आ रहा बदलाव
- मंगलवार को ओ पन्नीरसेल्वम जयललिता के स्मारक पर गए, आधे घंटे से अधिक समय तक वहां रहे। इसके बाद, उन्होंने वीके शशिकला की कैंप पर आरोप लगाया कि उनपर मुख्यमंत्री पद से हटने का दवाब डाला जा रहा है। पन्नीर ने बताया,’मैं आपके सामने यह सारी बातें रख रहा हूं ताकि जनता के पास सब कुछ स्पष्ट हो। मैं संघर्ष जारी रखूंगा। यदि लोग और विधायकों की चाहत होगी तो मैं इस्तीफा वापस ले लूंगा।‘
- पन्नीरसेलवम ने यह भी कहा कि जल्लीकट्टू विरोधों, चेन्नई में पेय जल की समस्या, वरदा चक्रवाती तूफान जैसे मामले पर सरकार की कामयाबी से शशिकला और उनके समर्थक परेशान हैं।
- पार्टी विधायकों के साथ आपातकालीन बैठक के बाद तुरंत शशिकला ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाया और उनके खिलाफ पन्नीरसेल्वम द्वारा शुरू किए गए विद्रोह के पीछे मुख्य विपक्षी डीएमके के होने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी के सभी विधायक उनके साथ हैं और इसलिए तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने से उन्हें कोई परेशानी नहीं।
- पन्नीरसेलवम को पार्टी कोषाध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया था और अन्नाद्रमुक की सदस्यता से भी हटा दिया गया।
- अन्नाद्रमुक कोषाध्यक्ष के पद से हटाए जाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पन्नीरसेलवम ने कहा ऐसा करने का किसी को अधिकार नहीं और उनके इस कदम के पीछे डीएमके का हाथ होने की बात को खारिज किया।
- डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने भी पन्नीरसेल्वम को समर्थन दिया है और कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
- कांग्रेस ने केंद्र में भाजपा नीत एनडीए सरकार पर तमिलनाडु के राजनीतिक बवाल का आरोप लगाया है। राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष एस तिरुनावुक्करासर ने कहा, ‘मोदी सरकार गंदा खेल खेल रही है। वे राजनीतिक पार्टियों में मुश्किल पैदा करना चाहती है और इससे कुछ फायदा लेना चाहते हैं क्योंकि तमिलनाडु में भाजपा की पकड़ नहीं है और उन्हें लगता है कि इससे उन्हें मौका मिलेगा।‘
- मरीना बीच पर प्रेस कांफ्रेंस को पन्नीरसेलवम ने संबोधित किया जिसके लिए डीएमके के विधायक अन्बाजहगन ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी साथ ही अन्नाद्रमुक के आइटी विंग के हरि प्रभाकरन ने भी पन्नीरसेलवम के समर्थन में ट्वीट किया।
- मंगलवार को अन्नाद्रमुक नेता पीएच पांडियान ने कहा कि शशिकला का चुनाव पार्टी नियमों के खिलाफ था और कहा कि मुख्यमंत्री या पार्टी प्रमुख बनने का अधिकार शशिकला को नहीं था। उन्होंने कहा, ’जयललिता के निधन के बाद 20 दिनों के भीतर पार्टी नेताओं को यह कहने के लिए बोला गया कि वे पार्टी प्रमुख के तौर पर शशिकला को चाहते हैं जो कि पार्टी नियमों के खिलाफ था।‘
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।