Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलीकॉप्टर सौदे में सब ठीक की दलील पर अडिग अगस्ता

    By Edited By:
    Updated: Thu, 21 Nov 2013 01:47 AM (IST)

    वीवीआइपी हेलीकॉप्टर खरीद सौदे में घूसखोरी को लेकर घिरी एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्ता-वेस्टलैंड ने रक्षा मंत्रालय के आगे बुधवार को पेश सफाई में खुद को बेदाग बताया। करीब 3,600 करोड़ रुपये के सौदे से हाथ धोने की आशंका से घबराई कंपनी ने मंत्रालय के आगे सुनवाई में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इन्कार किया। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने के बाद अगस्ता-वेस्टलैंड ने कहा कि उसने मामले को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बीएन श्रीकृष्णा को नामित किया है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। वीवीआइपी हेलीकॉप्टर खरीद सौदे में घूसखोरी को लेकर घिरी एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्ता-वेस्टलैंड ने रक्षा मंत्रालय के आगे बुधवार को पेश सफाई में खुद को बेदाग बताया। करीब 3,600 करोड़ रुपये के सौदे से हाथ धोने की आशंका से घबराई कंपनी ने मंत्रालय के आगे सुनवाई में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इन्कार किया। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने के बाद अगस्ता-वेस्टलैंड ने कहा कि उसने मामले को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बीएन श्रीकृष्णा को नामित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोटाले की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रक्षा मंत्रालय के आगे पक्ष रखते हुए कंपनी ने सौदे से पहले ईमानदारी बरतने के लिए हुए इंटिग्रिटी पैक्ट के उल्लंघन से इन्कार किया, जिसका हवाला देते हुए रक्षा मंत्रालय ने उसे नोटिस दिया था। हालांकि, विवाद के निपटारे के लिए कंपनी की ओर से मध्यस्थता की कवायद पर रक्षा मंत्रालय का रुख यही है कि यह इंटिग्रिटी पैक्ट पर लागू नहीं होगा। रक्षा मंत्री एके एंटनी कह चुके हैं कि प्रथम दृष्ट्या मामले में इंटिग्रिटी पैक्ट का उल्लंघन हुआ है।

    अगस्ता-वेस्टलैंड को मामले पर अब तक तीन नोटिस दे चुका रक्षा मंत्रालय 26 नवंबर तक उसका लिखित जवाब प्राप्त करने के बाद निर्णय करेगा। उल्लेखनीय है कि सौदे में 350 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत दिए जाने के आरोप हैं। मामले को लेकर आरोपों के छींटे पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एयरचीफ मार्शल एसपी त्यागी और उनके रिश्तेदारों समेत कई लोगों पर पड़े और सभी सीबीआइ जांच के घेरे में हैं।

    अगस्ता वेस्टलैंड के हेलीकॉप्टर मुफीद : ब्राउन

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड के हेलीकॉप्टर वायुसेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुफीद हैं। चूंकि यह सरकार का मसला है, इसलिए वह इस कंपनी के साथ सौदे पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। वह बुधवार को हलवारा एयरफोर्स स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह यहां दो स्क्वाड्रनों को राष्ट्रपति ध्वज सम्मान के मौके पर पहुंचे थे।

    ब्राउन ने वायुसेना में 550 अफसरों की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि वायुसेना में भर्ती होने के लिए युवा काफी रुचि दिखा रहे हैं। बीते दिनों 300 पदों पर भर्ती के लिए तीन लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर