फेसबुक से आइआइटी छात्र को 70 लाख की पेशकश
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने आइआइटी कानपुर के एक छात्र को कैंपस सलेक्शन में लगभग 70 लाख सालाना की पेशकश की है। इतनी भारी रकम की पेशकश पाने वाले सिद्धार्थ अग्रवाल एमटेक [कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग] के छात्र हैं।
कानपुर। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने आइआइटी कानपुर के एक छात्र को कैंपस सलेक्शन में लगभग 70 लाख सालाना की पेशकश की है। इतनी भारी रकम की पेशकश पाने वाले सिद्धार्थ अग्रवाल एमटेक [कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग] के छात्र हैं। संस्थान के रजिस्ट्रार संजीव कशेलकर ने बताया कि फेसबुक से कई छात्रों को भारी रकम की पेशकश की गई है, लेकिन सिद्धार्थ उनमें सबसे आगे हैं। बीते सप्ताह आइआइटी खड़गपुर के एक छात्र को भी फेसबुक ने लगभग इतने के ही पैकेज की पेशकश की थी। मालूम हो कि बीते 2 दिसंबर से आइआइटी कानपुर में कैंपस सलेक्शन चल रहा है, जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियों का हिस्सा बनने के लिए किस्तम आजमा रहे हैं। रजिस्ट्रार ने बताया कि अबतक कुल 400 छात्रों का विभिन्न कंपनियों ने चुन लिया है। साथ ही बताया कि कैंपस सलेक्शन 22 दिसंबर तक चलेगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।