Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वडोदरा : शराब पार्टी पर पुलिस रेड में पूर्व फिक्की चीफ भी धरे गए

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Sat, 24 Dec 2016 10:43 AM (IST)

    गिरफ्तार लोगों में पूर्व आईपीएल कमिश्नर और फिक्की के पूर्व अध्यक्ष चिरायु अमीन भी थे।

    वडोदरा, जेएनएन। गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी इलाके सेवासी के एक फार्महाउस में गुरुवार देर रात चल रही प्री-वेडिंग पार्टी में पुलिस ने छापा मारकर 261 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस छापेमारी में गुजरात के बड़े कारोबारी, सामाजिक हस्तियां और क्रिकेट जगत से जुड़े लोग भी धरे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शहर के उद्योगपति जितेंद्र शाह के इस फार्महाउस से 1.70 लाख रुपये मूल्य की शराब की बोतलें जब्त कीं हैं। बता दें कि जितेंद्र शाह बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी शिल्चर के मालिक हैं। जब्त शराब में 103 बोतल व्हिस्की और 116 बोतल बीयर की हैं।

    गिरफ्तार लोगों में पूर्व आईपीएल कमिश्नर और फिक्की के पूर्व अध्यक्ष चिरायु अमीन भी थे। अलेम्बिक फार्माश्यूटिकल्स कंपनी के मालिक अमीन को उनके बेटे प्रणव व उदित, जायडेक्स इंडस्ट्रीज के सीईओ अजय रंका, ट्रांस्पेक सिलोक्स के एमडी परेश सरैया, शिवा फार्मा के राकेश अग्रवाल और ज्वेल ग्रुप के चेयरमैन अमित गोराजिया के साथ गिरफ्तार किया गया।

    पुलिस ने 80 लग्जरी कारों को बी जब्त किया गया है, जिनकी कीमत 18 करोड़ के करीब है। इनमें बैंटले, मर्सिडीज जैसी गाड़ियां भी हैं, इनके माध्यम से पुलिस उन लोगों तक भी पहुंचने की बात कर रही है, जो मौका देखकर संभवत: वहां से भाग गए होंगे।