Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एस्सार फोन टैैपिंग: सुुबूत देने वाले कर्मचारी ने ही अब मामले को बताया झूठा!

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2016 02:12 PM (IST)

    देश केे प्रमुख उद्योग समूह एस्सार द्वारा नेताओं सहित वीवीआईपी के फोन टेप करने के मामले ने अब एक अलग ही मोड़ ले लिया है।

    नई दिल्ली। एस्सार ग्रुप द्वारा नेताओं सहित कई वीवीआईपी के फोन टैप करने के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। वकील सुरेन उप्पल द्वारा एस्सार के जिस पूर्व कर्मचारी से सुुबूत प्राप्त होने का दावा किया था उसी कर्मचारी ने अब पूरी कहानी को झूठा बता दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अलबसीत खान नाम के उस कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि सुरेन उप्पल ने यह सारा खेल रसूखदार लोगों से पैसे ऐंठने के लिए किया है। उसने कभी भी उप्पल से संपर्क नहीं साधा। खान का कहना है कि जब उप्पल की बात को एस्सार कंपनी में सब लोगों ने अनसुना कर दिया तो उन्होंने मीडिया का सहारा लेकर एस्सार को बदनाम करने की साजिश रची।

    फोन- फोन टैपिंग पर बिफरे शरद यादव, कार्रवाई की मांग

    वहीं दूसरी तरफ, सुरेन ने कहा, "मैंने अपनी शिकायत प्रधानमंत्री को भेज दी है कि एस्सार ने अलबासित को मना लिया है।" उप्पल ने कहा, "वो अब भी अपनी बात पर टिके हुए हैं। मेरे पास खान से बातचीत होने के सारे सबूत हैं। मेरे पास पूरे ऑपरेशन के लॉगबुक हैं जिसे खुद अलबासित ने लिखा है। मैं इस बारे में एक पीआईएल दायर करूंगा और सभी सबूतों को टैप के साथ सुप्रीम कोर्ट में सौंपूंगा। मेरी कई बार खान से ई-मेल और मैसेज में बात हुई है।" वहीं उप्पल ने इंडियन एक्सप्रेस को इस बारे में खान और स्वयं के बीच हुए ई-मेल के जरिए हुई बातचीत के कुछ सबूत दिये हैं।

    कौन है अलबासित खान और उसकी प्रतिक्रिया

    अलबासित खान को एस्सार कंपनी का पूर्व कर्मचारी बताया जा रहा है और वकील सुरेन उप्पल का दावा है कि अलबासित ने ही उन्हें बताया था कि एस्सार कंपनी ने उसे फोन टैपिंग का संचालनकर्ता बनाया था और अलबासित ने उप्पल को सारे टैप मुहैया कराए जिनमें तमाम राजनितिज्ञों सहित कई वीवीआईपी लोगों के फोन टैप किए गये थे। वहीं इस मामले पर अब अलबासित ने मीडिया में आ रही खबरों पर आश्चर्य जताते हुए कहा है यह एक आपराधिक गतिविधि का मामला है। मैंने कभी भी उप्पल को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। अलबासित ने कहा कि उप्पल रसूखदार लोगों से पैसा वसूलने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

    पढ़े- PMO को मिली शिकायत, इस कंपनी ने किए थे सुरेश प्रभु और अन्य के फोन टैप

    एस्सार समूह की प्रतिक्रिया

    एस्सार समूह ने अपनी तरफ से जारी की गई प्रतिक्रिया में कहा है, "एक पूर्व कर्मचारी के नाम पर हमसे अपनी अवैध मांगों को नहीं मानने पर झूठी और मनगढंत खबरों को फैलाया जा रहा है। जब उसे लगा कि हम उसकी इस तरह की अवैध मांगों को पूरा नहीं कर सकते तो वह हमें मीडिया के जरिए बदनाम करके हम पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है।"

    वहीं रिलायंस की तरफ से इस मामले पर हैरानी जताई गई है। कंपनी की तरफ से कहा गया, ‘हम इस बात को सुनकर हैरान हैं। अगर टैपिंग की बात सही है तो इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हमें उम्मीद है कि जांच एजेसिंया इस तरह के मामलों पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेंगी।’

    क्या है फोन टैंपिग मामला

    इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के वकील सुरेन उप्पल ने दावा किया था कि एस्सार समूह ने 2001 से लेकर 2006 के बीच कई नेताओं सहित वीवीआईपी लोगों के फोन टैप किए थे, यानी कंपनी ने चोरी से इन लोगों की बातें रिकॉर्ड की। इस दौरान देश में वाजपेयी और फिर मनमोहन सिंह, दोनों की सरकारें रहीं। उप्पल का दावा है कि इस बातचीत में देश की सबसे शक्तिशाली जगह यानी प्रधानमंत्री कार्यालय की बातचीत भी रिकॉर्ड हुई है।

    इन लोगों के फोन टैप होने का किया जा रहा है दावा

    • पूर्व विदेश मंत्री जसंवत सिंह
    • ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल
    • रेल मंत्री सुरेश प्रभु
    • एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटैल
    • रिलायंस के चैयरमैन मुकेश अंबानी
    • अनिल अंबानी
    • टीना अंबानी
    • अमिताभ बच्चन
    • समाजवादी पार्टी सांसद अमर सिंह
    • सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव
    • सहारा प्रमुख सुब्रत राय
    • भाजपा के पूर्व नेता स्वर्गीय प्रमोद महाजन
    • भाजपा नेता एन के सिंह
    • सुंधाशु मित्तल
    • मौजूदा गृह सचिव राजीव महर्षि
    • IDBI के चेयरमैन पीपी वोहरा
    • ICICI बैंक के पूर्व MD और CEO केवी कामथ

    पढ़ें- 'आप' ने पूछा, फोन टैपिंग मामले में चुप क्यों है मोदी सरकार?