Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिवर्सल खाता संख्या देगा ईपीएफओ

    By Edited By:
    Updated: Tue, 01 Jul 2014 10:53 AM (IST)

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अब कंपनियों को ऑनलाइन पंजीकरण व कोड आवंटन संख्या उपलब्ध कराएगा। केंद्रीय इस्पात व खान और श्रम एवं रोजगार मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को इस सुविधा की शुरुआत की।

    नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अब कंपनियों को ऑनलाइन पंजीकरण व कोड आवंटन संख्या उपलब्ध कराएगा। केंद्रीय इस्पात व खान और श्रम एवं रोजगार मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को इस सुविधा की शुरआत की।

    तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार नियोक्ताओं व कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्घ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ईपीएफओ अक्टूबर से पहले कर्मचारियों को भविष्य निधि का यूनिवर्सल खाता संख्या आवंटित करना शुरू कर देगा।

    श्रम एवं रोजगार मंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस सुविधा से कंपनियों का पंजीकरण आसान व पारदर्शी हो जाएगा। पहले इस काम में 20-25 दिन लगते थे, लेकिन अब एक दिन यह काम पूरा हो जाएगा।

    मौजूदा व्यवस्था:

    अब तक कंपनियों को भविष्य निधि कोड संख्या लेने के लिए फिजिकल आवेदन करना पड़ता था। इससे कोड संख्या हासिल करने में 20-25 दिन लग जाते थे। नई सुविधा शुरू होने से कंपनियां ईपीएफओ की वेबसाइट पर दिए गए लिंके के जरिए पंजीकरण करवा सकती है। प्रपत्र आनलाइन भरने के लिए आवश्यक अनुदेश व चेक लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरल प्रक्रिया:

    पंजीकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्व पूरी करने के बाद आवेदनकर्ता द्वारा प्रविष्ट की गई पैन संख्या के सत्यापन के बाद भविष्य निधि कोड संख्या एक दिन के भीतर ऑनलाइन आवंटित कर दी जाएगी। इसे सिस्टम द्वारा बिना मानवीय हस्तक्षेप के किया जाएगा। आवेदनों की स्थिति जांचने के लिए वेबसाइट पर एक डैशबोर्ड भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

    पढ़ें: मासिक वेतन 6500 से ऊपर होने पर पीएफ कटौती जरूरी नहीं