Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED पता करेगी सुनंदा पुष्कर और कोच्चि फ्रेंचाइजी के बीच का कनेक्शन

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 09:48 PM (IST)

    बताया जाता है कि सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को कुछ ऐसे सुबूत मिले हैं, जिससे मौत की असली वजह होने का संदेह कोच्चि फ्रेंचाइजी पर जाता है।

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। सुनंदा पुष्कर की मौत के पीछे आइपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी की वजह की जांच प्रवर्तन निदेशालय की मुंबई ब्रांच करेगी। दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते ईडी से इसकी जांच करने को कहा था। दिल्ली पुलिस के आग्रह पर कार्रवाई करते हुए मुंबई ब्रांच को इसकी जांच सौंप दी गई है। मुंबई ब्रांच को जांच सौंपने की वजह बताते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आइपीएल टीमों पर फेमा उल्लंघन के आरोपों की जांच पहले से ही मुंबई में की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सुनंदा पुष्कर की मौत की तीन साल तक जांच करने के बाद दिल्ली पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि इसके पीछे कहीं-न-कहीं आइपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी है। कोच्चि फ्रेंचाइजी में सुनंदा पुष्कर की भी हिस्सेदारी थी और इसी विवाद में शशि थरूर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।

    बताया जाता है कि सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को कुछ ऐसे सुबूत मिले हैं, जिससे मौत की असली वजह होने का संदेह कोच्चि फ्रेंचाइजी पर जाता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोच्चि फ्रेंचाइजी में रेंडेजवॉयस स्पोटर््स के एक फीसद, एंकर के 27 फीसद, परिणी डेवलपर्स के 26 फीसद, फिल्म वेब कंबाइन के 12 फीसद, आनंद श्याम के आठ फीसदी और विवेक वेणुगोपाल के एक फीसदी शेयर थे।

    रेंडेजवॉयस स्पोर्ट्स को 25 फीसदी शेयर मुफ्त में दिए गए थे, जिन्हें किसन, शैलेंद्र, पुष्पा गायकवाड़ और सुनंदा पुष्कर के साथ-साथ चार अन्य लोगों में बंटना था। रेंडेजवॉयस स्पोटर््स को मिले कुल 26 फीसदी शेयर में 19 फीसदी सुनंदा पुष्कर को दे दी गई थी। इस तरह पूरे कोच्चि फ्रेंचाइजी में सुनंदा पुष्कर की हिस्सेदारी पांच फीसदी के करीब थी। दिल्ली पुलिस ने ईडी को यह पता लगाने को कहा है कि कोच्चि फेंचाइजी के लिए पैसे कहां-कहां से लाए और बाद में उसे किन-किन के बीच बांटा गया।

    पढ़ें- सुनंदा पुष्कर की मौत की वजह आइपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी!