Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छगन भुजबल की 110 करोड़ की दो संपत्तियां जब्त

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2015 09:24 PM (IST)

    दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन के निर्णाण में हुई धांधली मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने की कार्रवाई, छगन भुजबल की 110 करोड़ रुपये मूल्य की बांद्रा और सांताक्रूज की संपत्तियां जब्त की।

    मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता छगन भुजबल की 110 करोड़ रुपये मूल्य की दो संपत्तियों को जब्त कर लिया है। भुजबल पर यह कार्रवाई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर की गई है। संप्रग सरकार में सार्वजनिक निर्माण मंत्री रहे भुजबल की बांद्रा और सांताक्रूज जैसे महंगे इलाकों में स्थित संपत्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जब्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशालय इससे पहले भी भुजबल के परिवार से जुड़ी निर्माण कंपनियों की दो संपत्तियां जब्त कर चुका है। इनमें से एक की कीमत 160 करोड़ एवं दूसरी की कीमत करीब 17 करोड़ है। छगन भुजबल पर महाराष्ट्र सदन की नई इमारत के निर्माण के ठेकों में अनियमितता बरतने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा कोर्ट के आदेश पर उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की जा रही है। यह जांच भाजपा सांसद किरीट सोमैया और आम आदमी पार्टी की शिकायतों के आधार पर हो रही है।

    भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के नरम रिश्तों के बावजूद राज्य एवं केंद्र सरकार भुजबल पर रहम करने के मूड में नहीं है। एक दिन पहले ही नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र सदन मामले में भुजबल या किसी और को क्लीन चिट नहीं दी गई है। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।

    इसी प्रकार संसद के वर्तमान सत्र में वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा था कि मेसर्स केएस चमनकर इंटरप्राइजेज नामक एक फर्म में छगन भुजबल, उनके विधायक पुत्र पंकज भुजबल एवं पूर्व सांसद भतीजे समीर भुजबल की संदेहास्पद भूमिकाओं का खुलासा प्रवर्तन निदेशालय की जांच में हुआ है।

    comedy show banner
    comedy show banner