Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरबस ए380 का इमरजेंसी लैंडिंग

    By Edited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2011 02:52 PM (IST)

    दुनिया के सबसे बड़े विमान एयरबस ए380 को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को आपात स्थिति में उतरना पड़ा। यह जानकारी हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने दी है। अमीरात के इस विमान में 481 यात्री सवार थे। विमान बैंकाक से दुबई जा रहा था।

    हैदराबाद। दुनिया के सबसे बड़े विमान एयरबस ए380 को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को आपात स्थिति में उतरना पड़ा। यह जानकारी हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने दी है। अमीरात के इस विमान में 481 यात्री सवार थे। विमान बैंकाक से दुबई जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि 481 यात्रियों के साथ यह विमान रविवार तड़के 3.40 बजे सुरिक्षत तरीके से उतरा। पायलट ने शम्शाबाद में स्थित हवाईअड्डे पर विमान के आपात स्थिति में उतरने का कारण तकनीकी गड़बड़ी बताया है। हवाईअड्डा हैदराबाद से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है।

    विमान ने पहले चेन्नई हवाईअड्डे से सम्पर्क किया, लेकिन रनवे खाली नहीं होने के कारण उसे वहां उतरने की इजाजत नहीं मिली। उसके बाद चालक ने शम्शाबाद में एयर टै्रफिक कंट्रोल से सम्पर्क किया और वहां उसे उतरने की अनुमति मिल गई।

    अमीरात अपनी हैदराबाद-दुबई उड़ानों में यात्रियों को समायोजित करने का बंदोबस्त कर रहा है। एक अधिकारी ने कहा कि 481 यात्रियों में से 80 यात्रियों को अमीरात के नियमित उड़ान, ईके527 [हैदराबाद-दुबई] से सुबह 10.20 दुबई भेज दिया गया। बाकी यात्रियों को शाम को हैदराबाद-दुबई नियमित उड़ान से भेजा जाएगा।

    फ्रांस में टाउलुस स्थित कंपनी के मुख्यालय से एयरबस के इंजीनियर तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के लिए हैदराबाद पहुंच रहे है। यह दूसरा मौका है जब ए380 हैदराबाद में उतरा है।

    इसके पहले अक्टूबर 2008 में नागरिक उड्डयन प्रदर्शनी के दौरान यह विमान शहर के पुराने बेगमपेट हवाईअड्डे पर उतरा था। इस विमान में 525 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर