पूर्वाग्रह से ग्रस्त है चुनाव आयोग : सपा
वरिष्ठ मंत्री आजम खां के मसले को लेकर पहले से ही नाराज चल रही सपा अब चुनाव आयोग के खिलाफ मुखर हो गई है। चुनाव आयोग ने शिक्षा मित्रों को धमकाने के आरोप में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा तो पार्टी उबल पड़ी। सपा के प्रदेश प्रवक्ता और कारागार मंत्री राज
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। वरिष्ठ मंत्री आजम खां के मसले को लेकर पहले से ही नाराज चल रही सपा अब चुनाव आयोग के खिलाफ मुखर हो गई है। चुनाव आयोग ने शिक्षा मित्रों को धमकाने के आरोप में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा तो पार्टी उबल पड़ी।
सपा के प्रदेश प्रवक्ता और कारागार मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आयोग के रवैए को देखकर अब साफ हो गया है कि वह निष्पक्ष नहीं है और जानबूझकर सपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। लेकिन पूर्वाग्रह से ग्रस्त आयोग का यह चेहरा सबके सामने आ गया है।
शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव को आयोग द्वारा नोटिस जारी करने के बाद प्रतिक्रिया में सपा प्रवक्ता चौधरी ने कहा कि आयोग जितने रोड़े बिछाये, लेकिन इस नाइंसाफी को जनता देख रही है। सपा पर आयोग रोक लगाने की जितनी ही कोशिश करेगा, यह उतनी ही मजबूत होकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान में हमेशा से सपा की आस्था रही है और हम उनकी नोटिस का जवाब देंगे। इस तरह के अवरोध हमारी मंजिल की राह प्रशस्त करेंगे और नेताजी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना साकार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।