Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने की आजम व अमित शाह की निंदा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Apr 2014 12:05 PM (IST)

    भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां और भाजपा के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अमित शाह पर लगाए गए प्रतिबंध को सही ठहराते हुए आचार संहिता के उल्लंघन के लिए इनकी निंदा की है। आयोग ने इस्पात मंत्री बनी प्रसाद वर्मा की नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर टिप्पणी को अमर्यादित पाते हुए उन्हें भविष्य में ऐसा

    लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां और भाजपा के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अमित शाह पर लगाए गए प्रतिबंध को सही ठहराते हुए आचार संहिता के उल्लंघन के लिए इनकी निंदा की है। आयोग ने इस्पात मंत्री बनी प्रसाद वर्मा की नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर टिप्पणी को अमर्यादित पाते हुए उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव आरके श्रीवास्तव की ओर से इस बाबत कल आदेश जारी किए गए हैं। आजम खां को गाजियाबाद और रामपुर में दिए गए भाषणों के बाद नौ अप्रैल को नोटिस जारी कर उनके बेहद आपत्तिजनक भाषण पर स्पष्टीकरण मांगा गया था। उनका जवाब 11 अप्रैल को मिलने के बाद आयोग ने फिर से उनके भाषणों का वीडियो देखा और उनके बयान को समाज को बांटने वाला पाते हुए निंदा की है। इसी प्रकार अमित शाह को उनके बिजनौर, शामली व मुजफ्फरनगर में दिए गए भाषणों को लेकर सात अप्रैल को नोटिस दिया गया था। उन्होंने 12 अप्रैल को जवाब दिया। भाषणों को फिर से देखने के बाद उन्हें समाज के लिए अहितकर पाया गया। लिहाजा उनके वक्तव्यों के लिए आयोग ने उनकी भी निंदा की है।

    इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बलरामपुर में नरेंद्र मोदी व आरएसएस पर की गयी टिप्पणी के बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया था। वर्मा ने 11 अप्रैल को अपना जवाब दिया। आयोग ने फिर से उनके भाषण का वीडियो देखा और पाया कि उन्होंने अमर्यादित भाषा इस्तेमाल की है। उन्हें भविष्य में ऐसा न करने के लिए सचेत किया गया है।

    पढ़ें: