नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगा भाजपा का चुनावी अभियान
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह दिल्ली विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। भाजपा नेताओं ने बताया कि मंगलवार को तालकटोरा स्टेडियम में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसको राष्ट
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह दिल्ली विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। भाजपा नेताओं ने बताया कि मंगलवार को तालकटोरा स्टेडियम में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसको राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा पार्टी के दिल्ली मामलों के प्रभारी नितिन गडकरी, प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा सहित अन्य नेता संबोधित करेंगे। रैली में मोदी के प्रतिनिधि के तौर पर उनके विश्वस्त सहयोगी अमित शाह भी शिरकत करेंगे।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि विधानसभा में पार्टी की जीत तथा मोदी की लंबी आयु के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहले हवन किया जाएगा। उसके बाद नेता रैली में पहुंचेंगे। मोदी मंगलवार को अपना 63वां जन्मदिन मनाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष गोयल ने कहा कि तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली रैली में प्रचार सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। कार्यकर्ता इसका इस्तेमाल कांग्रेस के कुशासन का पर्दाफाश करने के लिए करेंगे। गोयल ने बताया कि भाजपा का चुनाव अभियान महंगाई, बिजली, पानी, भ्रष्टाचार, ग्रामीण क्षेत्रों, अनधिकृत कॉलोनियों, झुग्गी-झोंपड़ी व स्लम बस्तियों में विकास की कमी तथा अन्य मुद्दों पर केंद्रित होगा। पार्टी समाज के सभी वर्गो को एकजुट करने के लिए प्रयत्नशील है लेकिन उसका खास ध्यान युवाओं और गरीब तबके के कल्याण पर है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष गोयल ने कहा कि भाजपा का समर्थन लगातार बढ़ रहा है और पार्टी दिल्ली विधानसभा तथा लोकसभा में जीत की ओर अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने से पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ फेंकने को एकजुट हो गए हैं।
जापानी पार्क में 29 को बड़ी रैली
भाजपा 29 सितंबर को रोहिणी के जापानी पार्क में एक रैली कर रही है जिसे नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। पार्टी का दावा है कि यह एक ऐतिहासिक रैली होगी और इसमें चार-पांच लाख लोग जुटेंगे। कहा यह भी जा रहा है कि इस रैली से पार्टी को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर माहौल तैयार करने में मदद मिलेगी। इसके आयोजन के लिए कई समितियों का गठन कर, सबको अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।