Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में शामिल 21 में आठ मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Tue, 11 Nov 2014 06:58 AM (IST)

    मोदी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में रविवार को शामिल किए गए 21 में आठ मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। झांसी से सांसद उमा भारती और आगरा से ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। मोदी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में रविवार को शामिल किए गए 21 में आठ मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। झांसी से सांसद उमा भारती और आगरा से चुनकर लोकसभा पहुंचे रामशंकर कठेरिया के खिलाफ तो हत्या के प्रयास जैसा गंभीर मामला दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को 21 नए मंत्रियों को सरकार में शामिल करने के साथ ही पीएम समेत कुल मंत्रियों की संख्या 66 हो गई। इनमें से 20 (31 फीसद) मंत्रियों के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री बनाए गए रामशंकर कठेरिया समेत 17 फीसद मंत्रियों ने हलफनामे में अपने खिलाफ हत्या के प्रयास, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे और चुनाव उल्लंघन जैसे गंभीर अपराध के मामले दर्ज होने की बात स्वीकार की है।

    मंत्रिमंडल विस्तार पर सरकार-कांग्रेस में तकरार

    क्या है मंत्रिमंडल विस्तार के पीछे मोदी का सियासी गणित?