केजरीवाल पर अंडे फेंकने पर चुनाव आयोग सख्त
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनसभा में उनके ऊपर अंडे फेंके जाने के मामले पर चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा कि इस प्रकार की घटनाएं रोकने के लिए
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनसभा में उनके ऊपर अंडे फेंके जाने के मामले पर चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा कि इस प्रकार की घटनाएं रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
बता दें कि किसी पार्टी के प्रमुख पर इस प्रकार का हमला होने की पहली घटना है। मंगलवार शाम को यह घटना उस समय हुई, जब पूर्व मुख्यमंत्री सुल्तानपुर माजरा इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उनका भाषण चल ही रहा था कि भीड़ की ओर से उनके ऊपर अंडे फेंके गए। इस बीच दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है। चार सुरक्षाकर्मी सादी वर्दी में हर समय उनके साथ रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।